Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मिलाप स्मृति भवन का 48वां वार्षिकोत्सव 25 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा: डॉ० राजेश भाटिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 12 मई: सिद्धपीठ हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव आगामी 25 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संदर्भ में सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर-1 फरीदाबाद के प्रांगण में प्रधान डॉ० राजेश भाटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।

इस मौके पर डॉ० राजेश भाटिया ने कहा कि कार्यक्रमानुसार 25 मई को सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद भंडारे के तहत प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस दौरान बालाजा जी महाराज एवं खाटू श्याम की चौकी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाडला पवन जी बाला जी एवं खाटू श्याम जी का गुणगान करेगे।

डॉ० राजेश भाटिया ने बताया कि 27 मई को शनिदेव जयंती का कार्यक्रम एक नंबर स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी आशु, शिवम, जतिन गांधी और कमल कपूर को सौंपी गई है। इसके अलावा आगामी 14 और 15 जून को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर-1 फरीदाबाद का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारी अनिल चावला, राजू, अरविंद शर्मा, अमर बजाज, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, भारत कपूर, रविन्द्र गुलाटी, प्रेम बब्बर, प्रीतम भाटिया, हरीश कुमार, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, प्रदीप लखानी तथा मंच संचालन के लिए सोमनाथ ग्रोवर, बंसीलाल, आईएस जैन व नंदराम पाहिल सभी आए हुए मुख्यातिथियों का स्वागत करेंगे।

इस कार्यक्रम के लिए राकेश खन्ना, मनु भाटिया, जतिन मलिक, हिमांशु को कार्यक्रमों में सभी श्रद्धालुओं के आमंत्रण की जिम्मेदारी सोपी गई व रेडक्रास से दर्शन भाटिया रेडक्रास की ओर से रेडक्रास की सेवा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां युुद्धस्तर पर चल रही है और कार्यक्रमों को लेकर सभी पदाधिकारियों में भरपूर उत्साह है।


Related posts

DGE Vinay Bhatia ने साईंधाम में Teachers Day पर किया गुरू की महिमा का गुणगान

Metro Plus

The Modern School में उपायुक्त द्वारा पौधारोपण किया गया

Metro Plus

लिंग्याज यूनिवर्सिटी के प्रांगण में दो-दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन

Metro Plus