Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 मई: फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की, निगम कमिश्नर ने बैठक में शहर के सभी नालों की सफाई के साथ-साथ सफाई के साथ उससे निकालने वाली गंदगी के निस्तारण पर भी चर्चा की गई और सिल्ट को सही स्थान पर निस्तारण के निर्देश दिए। निगम कमिश्नर द्वारा निगम फरीदाबाद के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमें बरसात से पहले निगम क्षेत्र में अधिकारियों को ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं जंहा पर जलभराव होता है ताकि समय रहते उस समस्या का समाधान किया जा सके।
इस मौके पर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नालों की सफाई के दौरान अतिक्रमण को भी साफ करें ताकि नाले में गंदगी ना फैले उन्होंने कहा की कुछ स्थानों पर नालों के ऊपर अतिक्रमण की शिकायत आई और गंदगी फैलाने की शिकायतें मिल रहीं हैं इसलिए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। बैठक में बरसात के दौरान पार्कों के अंदर होने वाले जलभराव को दूर करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, साथ ही पार्कों के सौरंदर्यकर्ण और उनके अंदर लगे हुए झूलों को भी दुरूस्त करायें ताकि पार्क में घूमने वाले बच्चों को लाभ मिल सके और पार्क के ओपन जिम की मशीनों को भी ठीक करायें।
निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि पार्क और ग्रीन बेल्ट को सुंदर बनाये रखने के लिए RWA के साथ मिलकर निगम काम करेगी जो भी RWA इस कार्य के लिए आगे आएगी उसके साथ पार्क और ग्रीन बेल्ट को डबलप करने और देख-रेख के लिए अनुमति देगी।
निगम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, निगम सेक्ट्री डॉ० जयदीप, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ० विजयपाल यादव, जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, जॉइंट कमिश्नर करण सिंह, जॉइंट कमिश्नर हितेन्द्र कुमार, जॉइंट कमिश्नर द्विजा, मुख्य अभियंता विवेक गिल, अधिक्षण अभियंता ओमबीर सिंह, तकनीकी एडवाइजर अनिल मेहता, निगम स्वास्थ्य अधिकारी नीतीश प्रवाल के अलावा निगम के सभी XEN और SDO और JE मौजूद रहे।
