Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

CBSE के परीक्षा परिणामों में SRS इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार बाजी मारी।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 14 मई: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद स्थित SRS इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत के साथ शानदार रहा। 10वीं बोर्ड में विद्यालय की छात्रा अभिलाषा त्यागी ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके अलावा यशवर्धन दुजारी ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और पूर्णव सारस्वत ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया।

वहीं विषयवार वरीयता क्रम में कक्षा 10वीं में यशवर्धन दुजारी ने गणित में 100 प्रतिशत और अंग्रेजी में 99 प्रतिशत अंक, अभिलाषा त्यागी ने हिंदी में 98 प्रतिशत और विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। वहीं सामाजिक विज्ञान में अभिलाषा त्यागी, पूर्णव सारस्वत और परिधि लखोटिया ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कंप्यूटर विज्ञान में अभिलाषा त्यागी और अन्विता गौरव सिंह ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम लगातार तीसरे वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा:-

कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में विद्यालय के छात्र कुमार विजय ने 91 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। साथ ही अनिकेत गर्ग ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और आयुष गुप्ता ने 84.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विषयवार वरीयता क्रम में विज्ञान संकाय में अंग्रेजी में विनिका श्रीवास्तव ने 97 प्रतिशत अंक, भौतिक विज्ञान में कुमार विजय ने 89 प्रतिशत अंक, रसायन विज्ञान में कुमार विजय और आयुष गुप्ता ने 89 प्रतिशत अंक, गणित में कुमार विजय ने 92 प्रतिशत अंक और फिजिकल एजुकेशन में कुमार विजय और मनस्वी गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय में विद्यालय की छात्रा शगुन जायसवाल ने 93 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। साथ ही तिस्या भुट्टन ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा नंदिनी बंसल और पार्थ नांगिया ने 91.5 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं विषयवार वरीयता क्रम में वाणिज्य संकाय में अंग्रेजी में यथार्थ चौहान ने 97 प्रतिशत अंक, शगुन जायसवाल ने अकाउंट्स में 81 प्रतिशत अंक व अर्थशास्त्र में 98 प्रतिशत उच्चतम अंक हासिल किए। बिजनेस स्टडीज में तिस्या भुट्टन ने 98 प्रतिशत अंक, फिजिकल एजुकेशन में नंदिनी बंसल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के मैनेजिंग डॉयरेक्टर विनय गोयल ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए प्रधानाचार्या सुनीता सिंह और कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय सहित सभी ने इन होनहार विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकगणों को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का सफलता का सफर अनवरत जारी है।


Related posts

पत्रकार पुलिस विवाद: पुलिस अधिकारियों ने नहीं दिया जवाब तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

Metro Plus

शिक्षाविद्व कुलदीप सिंह का मानना है कि लोगों में आज ऊपरी मुस्कान और दिखावे का चलन बढ़ रहा है

Metro Plus

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal launching the CM Web Portal and CM Window (CM Grievances Redressal System) on the occasion of Good Governance Day

Metro Plus