Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 15 मई: होमर्टन ग्रामर स्कूल की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। होमर्टन ने 100 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ अपना गौरवमयी रिकॉर्ड कायम रखा है। इस वर्ष के स्कूल टॉपर्स में हर्ष कॉमर्स में 96.2 प्रतिशत, वंशिका ह्यूमैनिटीज में 95.8 प्रतिशत और रूद्र साइंस में 94.6 प्रतिशत लेकर शामिल हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से नए मानदंड स्थापित किए हैं।
होमर्टन ग्रामर स्कूल के कक्षा 12वीं के परिणामों में 75 प्रतिशत छात्रों ने डिस्टिंक्शन के साथ सफलता प्राप्त की जबकि 100 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
विद्यालय का औसत प्रदर्शन 85 प्रतिशत रहा। स्ट्रीम वाइज टॉपर्स में साइंस के रूद्र ने 94.6 प्रतिशत, श्वेता ने 93 प्रतिशत और अयान ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
कॉमर्स में हर्ष ने 96.2 प्रतिशत, रियो ने 94.4 प्रतिशत, तान्या ने 91.6 प्रतिशत और मान्या ने 90.6 प्रतिशत अंक लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में वंशिका ने 95.8 प्रतिशत और नित्या आर्या ने 95.4 प्रतिशत लेकर टॉप किया।
कक्षा 10वीं में भी छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रीति प्रजापति ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया जबकि अजित कुमार ने 91.2 प्रतिशत और उमैजा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विषयवार प्रदर्शन की बात करें तो ध्वनि पंडित, मुस्कान कुशवाहा, नित्या आर्या, रियो डोमिनिक टिग्गा, योगिता, अलीना सुहैल और इशिका जैसे छात्रों ने मास मीडिया और पेंटिंग जैसे विषयों में 100 अंक अर्जित किए।
रूद्र, सुकांशी बघेल, मान्या गुप्ता और साहिल वधवा ने 99 अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता पाई। वंशिका चपराना ने अंग्रेजी में 98 और हिंदी में 97 अंक प्राप्त किए। अभिषेक बंसल ने अकाउंटेंसी में 96 अंक जबकि श्वेता शर्मा ने बायोलॉजी में 96 और केमिस्ट्री में 97 अंक हासिल किए। हर्ष भारद्वाज ने इकोनॉमिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया और रूद्र ने गणित में 99 अंक प्राप्त किए।
इस खुशी के मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर राजदीप सिंह ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सामूहिक सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम होमर्टन ग्रामर स्कूल की गुणवत्ता-आधारित और मूल्यनिष्ठ शिक्षा के प्रति प्रतिबद्वता को दर्शाते हैं। यह सफलता पूरे होमर्टन परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।