Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अवैध कॉलोनियों पर एक बार फिर बरसा DTP की JCB के पीले पंजे कहर,कॉलोनाईजरों में मचा हडक़ंप!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 15 मई: सरूरपुर और गौंछी क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में आज DTP (इंफोर्समेंट) की JCB के पीले पंजे ने जमकर कहर बरसाया। आज हुई इस बड़ी तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के बाद से उन कॉलोनाईजरों में भय का माहौल पैदा हो गया है जो लोगों को बहला-फुसलाकर उनके खुन-पसीने की कमाई को यहां लगवाकर मोटा मुनाफा कमाते थे। लेकिन अब धीरे-धीरे ऐसे कॉलोनाईजरों के हौंसले पस्त होते जा रहे हैं।

DTP (इंफोर्समेंट) राहुल सिंगला के दिशा-निर्देश पर हुई तोडफ़ोड़ की इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से बने 4 इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर, 2 दुकानें, 10 बॉउंड्री वॉल, 130 डीपीसी और लगभग 1 किलोमीटर सडक़ नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। तोडफ़ोड़ की इस बड़ी कार्यवाही को आज विभाग के सहायक अधिकारी एटीपी सचिन चौधरी, जूनियर इंजीनियर सचिन, JE अमित कुमार, JE नसीम अहमद, JE सचिन, जोगिंदर, सलीम सहित एनफोर्समेंट टीम के कई अधिकारियों ने अंजाम दिया। विभाग द्वारा कई JCB मशीनों की सहायता से पूरे क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त किया गया।

DTP (इंफोर्समेंट) राहुल सिंगला ने तोडफ़ोड़ की इस कार्रवाई को लेकर बताया कि भविष्य में अवैध निर्माण को रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था को भी और मजबूत किया जा रहा है।

DTP राहुल सिंगला ने बताया कि जब से शहर में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान को तेज किया गया है, तब से भूमाफियाओं और अवैध डीलरों में भारी खौफ बना हुआ है। साथ ही, आम नागरिकों और खरीदारों में भी अब जागरूकता बढ़ी है। लोग अब किसी भी प्रॉपर्टी को खरीदने से पहले यह जांच कर रहे हैं कि वह कॉलोनी विभाग द्वारा स्वीकृत है या नहीं। इससे न केवल उनकी मेहनत की कमाई सुरक्षित हो रही है, बल्कि कानूनी प्रक्रिया के तहत संपत्ति खरीदने की आदत भी विकसित हो रही है।

राहुल सिंगला ने यह भी बताया कि जिन क्षेत्रों में पहले अनाधिकृत रूप से इंडस्ट्रियल कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं, वहां अब लोग CLU की प्रक्रिया के बारे में जानने को इच्छुक हो रहे हैं। इससे न केवल प्रशासन की पारदर्शिता में वृद्धि हो रही है, बल्कि सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि यदि हमारी इस तरह की कार्रवाई से लोगों में कानूनी प्रक्रिया के प्रति जागरूकता आती है और CLU के माध्यम से सरकार का राजस्व बढ़ता है तो यह हमारी टीम की सफलता मानी जाएगी।

इस प्रकार की कार्रवाई न केवल अवैध निर्माण को रोकने का मजबूत संकेत देती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि भविष्य में फरीदाबाद को सुनियोजित और वैध तरीके से विकसित किया जाएगा। यह कदम न केवल शहरी नियोजन की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, बल्कि आम जनता की भलाई और सुरक्षा की दिशा में भी एक अह्म पहल है।

बता दें कि हाल ही में हुई कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को मुद्दा उठा था। उस समय DTP (इंफोर्समेंट) राहुल सिंगला ने बताया था कि उन्होंने 10 जनवरी को DTP इंफोर्समेंट का पदभार संभाला था। तब से लेकर अब तक वे विभिन्न शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत रूप से बन रही 39 अवैध कॉलोनियों में तोडफ़ोड़ कर करीब 272 एकड़ एरिया को क्लियर कराकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने NOC भी देनी बंद कर रखी है। भविष्य में उनका ये अभियान जारी रहेगा जिस पर राव नरबीर सिंह ने संतुष्टि जताई। और आज फि से DTP (इंफोर्समेंट) ने सरूरपुर और गौंछी में बन रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजऱ चलाकर अपने काम को गति देने का काम किया।


Related posts

उद्यमियों के लाभ के लिए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया चौथा जीएसटी सेमिनार

Metro Plus

जिले में आगामी 24 मार्च को 5 जगहों पर होगा मॉक ड्रिल का आयोजन: ADC अपराजिता

Metro Plus

राजेश तेवतिया करेंगे विजय रथ यात्रा का पृथला में भव्य स्वागत

Metro Plus