Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नशामुक्त फरीदाबाद के लिए पुलिस और समाज मिलकर कार्य करें: मकसूद अहमद

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 21 मई: समाज में से नशे का खात्मा करने के लिए जरूरी है कि पुलिस और समाज मिलकर कार्य करें ताकि नशे रूपी राक्षस को जड़ से खत्म किया जा सके। ये कहना था पुलिस उपायुक्त NIT मकसूद अहमद का। वे आज NIT जोन की पुलिस-पब्लिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का संबोधित कर रहे थे जोकि हरियाणा टूरिज्म के बडख़ल में आयोजित की गई थी।

बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश को नशामुक्त करने का संकल्प लिया। इस कड़ी में पूरे हरियाणा में नशे से दूर रहने का अभियान चलाया गया है खासकर युवाओं के लिए।

इसी क्रम में नशामुक्त फरीदाबाद के लिए DCP मकसूद अहमद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ACP कोतवाली जितेश मल्होत्रा, ACP NIT मोनिका सहित सहायक पुलिस आयुक्त बडख़ल और मुजेसर जोन के सभी एसएचओ और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग टीम की प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता, समन्वयक, सामुदायिक पुलिसिंग एवं ट्रैफिक ताऊ की विशेष उपस्थिति रही।

इस अवसर पर DCP मकसूद अहमद ने कहा कि सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने सभी से अपील करते हुए यह भी कहा कि पुलिस सदैव जनता की सेवा में तत्पर है और हमारा उद्वेश्य है कि हर पीडि़त को समय पर न्याय मिले।

गोष्ठी की शुरूआत में DCP मकसूद अहमद ने सभी उपस्थित गणमान्यजनों, आरडब्लयूए प्रधानों, सरपंचों एवं मार्केट एसोसिएशन प्रतिनिधियों से सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा पुलिस विभाग की आमजन के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी साझा की गई। तत्पश्वात जन-प्रतिनिधियों से उनके सुझाव लेकर उनकी समस्याएं सुनी गईं। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए।

गोष्ठी के समापन पर पुलिस उपायुक्त ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। मिशन को सफल बनाने के लिए सूचना साझेदारी बढ़ाएं और पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षित समाज का निर्माण करें।


Related posts

मानव रचना में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया

Metro Plus

फौगाट स्कूल की मेधावी छात्रा शिवानी को जाट समाज ने किया सम्मानित

Metro Plus

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बीएमजी मॉल में स्कूली छात्राओं को दिखाई दंगल मूवी

Metro Plus