Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निगम अधिकारियों ने पार्षदों के साथ मानसून के पहले निगम द्वारा नालों की सफाई से संबंधित जानकारी की सांझा।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 23 मई: मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार नगर निगम मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने डिविजन-1 व डिविजन-2 के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और दोनों डिविजनों के अंतर्गत पार्षदों के साथ समन्वय बैठक की।

निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में आयोजित इस संयुक्त बैठक में मानसून से पहले नालों की सफाई के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की गई और फिर पार्षदों से सुझाव मांगे कि जिन नालों पर सफाई का कार्य किया जा रहा है, उनके अलावा यदि किसी अन्य नाली और नाले की सफाई होनी हैं तो वे उसका ब्यौरा दें।

बैठक में पार्षदों को नालों की सफाई से संबंधित कार्य के बारे में अभी तक की जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने बताया कि निगम पार्षदों द्वारा बैठक में दिए गए सुझावों को निगम प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के साथ विचार किया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सभी डिवीजन में सभी पार्षदों को निगम द्वारा नालों की सफाई से संबंधित जानकारी मीटिंग के माध्यम से अवगत कराएंगे और उनसे उनके सुझाव भी लिए जाएंगे, ताकि निगम और पार्षदों का समन्वय बना रहे और निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत रहे।

बैठक में कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान, एसडीओ नवीन सहित अनेक पार्षदगण और जेई मौजूद रहे।


Related posts

जनहित के कार्यों में भारत विकास परिषद की भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता: सीमा त्रिखा

Metro Plus

अमन गोयल ने किया इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का शुभारंभ

Metro Plus

निगमायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने चार्ज संभालते ही किया मुख्यालय का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश।

Metro Plus