Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

25 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 को

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 7 नवंबर:
तिगांव रोड़ स्थित साई मंदिर पर आगामी 22 नवंबर को शिरड़ी साई बाबा टैम्पल सोसायटी द्वारा 25 गरीब कन्याओं का सामूहिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सोसायटी अभी तक 596 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर चुकी है जिस पर 15 करोड़ के करीब धनराशि खर्च हुई है। इस बार के सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रख्यात उद्योगपति शांति प्रकाश द्वारा सवा पांच लाख रूपए दान राशि दी गई है। सम्मेलन के संदर्भ में सोसायटी के चेयरमैन साई सेवक संत मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि समाज में विवाह समारोह में बढ़ रहे धन अपव्यय की समस्या के निवारण के लिए उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरू किए। अभी तक 596 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जा चुके है । विधायक विपुल गोयल ने शादियों पर किए जा रहे फिजूल खर्चे पर अपनी राय रखी।
विधायक विपुल गोयल ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है कि भारत वर्ष में विवाह प्रथा दिनों दिन खर्चीली होती जा रही है। जो शादियां पहले लाखों में होती थी उनमें अब करोड़ों रूपय खर्च होने लगा है कई तरह के फिजूल खर्चे शादियों में आम बात है जिसमें से एक है निमंत्रण पत्र जो पहले, चि_ी, पोस्ट कार्ड या शादी कार्ड द्वारा भेजे जाते थे वे निमंत्रण पत्र अब एक बेफिजूल खर्च की शक्ल ले चुके हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को इस समस्या के निवारण के लिए मिल-जुलकर प्रयास करने होगें। लोग शादी के कपड़ों पर लाखों रूपए जाया कर देते है और यह कपड़े सिर्फ दो घंटे के लिए पहने जाते है। प्रख्यात उद्योगपति शांति प्रकाश ने शादी में फिजूलखर्ची रोकने के संदर्भ में किए जा रहे सोसायटी के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि साई सेवक संत मोतीलाल गुप्ता से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपने पुत्र की शादी का खर्च काफी कम कर दिया है तथा कार्डों पर खर्च होने वाली राशि सोसायटी द्वारा आगामी 22 नवम्बर को आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए दान स्वरूप दे दी है। उन्होंने समाज के धनी वर्ग से अपील की है कि वह अपने मन में गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने के कम्पीटिशन की सोच बनाए। इस अवसर पर साहित्यकार जयभगवान गुप्ता, पवन गुप्ता, बीनू शर्मा, राजकिशोर, केए पिल्लै आदि ने भी शादी पर होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की मांग की।


Related posts

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र के एक भी वायदे को पूरा नहीं किया: सुमित गौड़

Metro Plus

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पटना साहिब में मत्था टेक कर मांगी सभी की खुशहाली

Metro Plus

सांसद खेल महोत्सव की पहली मैराथन में कल बच्चे, बुढ़े और जवान, महिला तथा पुरूष एक साथ दौडंग़े: जितेन्द्र यादव

Metro Plus