Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

प्राईवेट स्कूल में चलने वाली बसों के ड्राइवर एवं कंडक्टर का ये काम नहीं करवाया तो प्रशासन करेगा कार्यवाही! जाने क्या?

स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: SDM शिखा
सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना कर टूटी सडक़ों को ठीक कर साईन बोर्ड लगाए जाएं: SDM शिखा
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 मई:
SDM शिखा ने अधिकारियों को कड़े लहजे में कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्कूल बसों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को सिख्त किया जाए। प्रत्येक स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराई जाए। बिना वेरिफिकेशन के किसी भी व्यक्ति को बस संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यही नहीं, SDM शिखा ने यह भी कहा कि प्रत्येक निजी स्कूल को यह जानकारी देनी होगी कि उनके पास कुल कितनी बसें हैं और प्रत्येक बस के ड्राइवर एवं कंडक्टर का शपथ पत्र, एफिडेविट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साथ ही निजी स्कूलों से यह सुनिश्चित कराएं कि उनके स्कूल वाहनों का पंजीकरण प्रमाणपत्र समय पर अपडेट हो, ड्राइवरों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो तथा उनकी आंखों की जांच, कैटरेक्ट टेस्ट करवाई जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित मानकों के अनुरूप स्कूल और कॉलेजों के बहार स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और उनके पास उचित साइन बोर्ड भी लगाए जाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर छात्रों को सडक़ सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करें। इसके लिए विशेष कार्यशालाएं, जागरूकता शिविर और सेमिनार आयोजित करें।

उन्होंने कहा कि स्कूल की छुट्टी के समय प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी कर्मचारी या अधिकारी की ड्यूटी सडक़ किनारे लगाई जाए ताकि बच्चे अनुशासन में रहें और सडक़ों पर न भागें। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में इसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य की होगी।

सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना की जाए:-
एसडीएम शिखा अंतिल ने सडक़ सुरक्षा नियमों को पालन करने के लिए कहा कि जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिला है, वह उसको गंभीरता से पालन करें। एसडीएम शिखा सडक़ सुरक्षा के नियमों की सही पालना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी।

एसडीएम शिखा ने कहा कि शहर की जिस भी सडक़ों पर गड्ढे हैं या सडक़ क्षतिग्रस्त है, उन स्थानों का त्वरित निरीक्षण कर संबंधित विभाग उन्हें शीघ्र-अति शीघ्र दुरूस्त करने की कार्यवाही करें। जिन स्थानों पर पूर्व में दुर्घटनाएं हुई हैं, उन्हें चिह्नित कर वहां आवश्यक सुधारात्मक कार्य जैसे साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर आदि लगाएं ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी मुख्य मार्गों और हाईवे पर उचित स्थानों पर साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टिव चिन्ह और ट्रैफिक लाइट्स की उपलब्धता और कार्यशीलता सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी जगह ट्रैफिक लाइट खराब हो तो उसकी मरम्मत प्राथमिकता से करवाई जाए। साथ ही सडक़ के मध्य में लगे सुरक्षा ग्रिल यदि कहीं टूटे या क्षतिग्रस्त हैं, तो उन्हें तुरन्त रिपेयर किया जाए। इसके साथ ही यदि किसी भी सडक़ के बीच में बिजली पोल, टेलीफोन खंभा या अन्य कोई संरचना अवरोध पैदा कर रही है, तो संबंधित विभाग उसे तुरंत हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थापित करें।


Related posts

Delhi Scholars International में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus

FMS के प्राईमरी वर्ग के छात्रों द्वारा पुलिस स्टेशन का दौरा किया गया

Metro Plus

जिला प्रशासन द्वारा कब तक स्कूलों को बंद रखने की सलाह दी गई? देखें।

Metro Plus