Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक: सतबीर मान

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 24 मई: जिला परिषद के CEO सतबीर मान ने बताया कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 22 मई से 5 जून तक देशव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम विश्व स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है, जिसका उद्वेश्य प्लास्टिक के उपयोग को न्यूनतम कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि लोग अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें जिससे उनके स्वास्थ्य को लाभ पहुंचे और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्वेश्य नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होता है।

CEO सतबीर मान ने बताया कि इस अभियान के दौरान मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को जिला स्तर पर लागू किया जाएगा। विद्यार्थियों, ग्राम एवं शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा और शहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें पूरे शहर के लोग भाग लेकर शपथ लेंगे कि यह स्वच्छता अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं बल्कि आजीवन चलेगा। देश के नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और दूसरों को भी जागरूक करें।

उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे 22 मई से 5 जून तक चलने वाले इस अभियान में अपना योगदान दें ताकि हम अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बना सकें।

5 जून को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा देशभर में चलाया जाएगा स्वच्छ जल धारा अभियान:-

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ साझेदारी में स्वच्छ जल धारा अभियान की शुरूआत करेगा। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों की भागीदारी से ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकायों की सफाई की जाएगी और ग्रामवासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।


Related posts

कपड़ों की तरह पार्टी बदलने वाले भड़ाना खो चुके है अपना राजनैतिक वजूद: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हैं शिवचरण लाल शर्मा, नहीं हैं कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक: जेलदार

Metro Plus

यशोदा मैया बनकर कान्हा के संग पिकपिक बनाई वैश्य समुदाय की महिलाओं ने

Metro Plus