Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए DC ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी।

आमजन से अपील: नालों में कूड़ा न डालें, प्रशासन को दें सहयोग: डीसी
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 4 जून:
डीसी विक्रम सिंह का कहना है कि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने तथा क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों की निर्देश दिए गए है। वहीं संबंधित अधिकारियों द्वारा जिओ टैगिंग के माध्यम से नालों की सफाई की प्राप्त लाइव रिपोट्र्स की नियमित समीक्षा भी की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्वयं मुआयना कर रहे हैं और रिपोर्ट की पुष्टि कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिले में एक विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत संबंधित वार्डों और क्षेत्रों में जल-निकासी एवं निस्तारण स्थलों की प्रभावी निगरानी और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके तहत एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद को वार्ड संख्या 1 से 6 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसके अंतर्गत संबंधित नाला समयपुर रोड़, गौछी ड्रेन है।
स्मार्ट सिटी परियोजना के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित मान को वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10 और 11 में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसके अंतर्गत 60 फुट रोड़ नाला और एयरफोर्स नाले की सफाई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार डीआरओ सुशील शर्मा को वार्ड नंबर 12 से 19 तक के क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसके अंतर्गत वे सफाई हेतु मुजेसर ड्रेन और सैक्टर-21ए डंपिंग पॉइंट की देख-रेख का कार्य देखेंगे।
एफएमडीए की अतिरिक्त सीईओ गौरी मिड्ढा को वार्ड संख्या 20 से 23 तक के क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जोकि बडख़ल नाला और उससे जुड़ा अनखीर नाला और लक्कड़पुर नाला की सफाई की देख-रेख का कार्य देखेंगी।
एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार को वार्ड संख्या 14 और 31 से लेकर 35 तक के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जोकि मुख्यत: एसी नगर नाला और गौंछी ड्रेन से जुड़े हुए नाले, पुराने व नए बायपास डिस्पोजल की निगरानी और साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे।
एचएसवीपी के ईओ नवीन कुमार को 36 से 39 तक के क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जोकि इस क्षेत्र का मुख्य नाला सैक्टर-6 और 7 को विभाजित करने वाला नाला और गुडईयर चौक से सैक्टर-4 और 7 चौक तक और सैक्टर-7 व 8 के बीच के नाले की भी नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज को वार्ड संख्या 40 से 46 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जोकि सिही गेट नाला, बोहरा रोड़ एवं सैक्टर-3 नाला की साफ-सफाई और पंचायत भवन डिस्पोजल, चंदावली डिस्पोजल, मिल्क प्लांट रोड़ नाला हरी विहार डिस्पोजल और मलेरना मोहना रोड़ नाले की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन ने सभी तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें, नालों की सफाई सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार के जलभराव की स्थिति में तुरंत कार्यवाही करें और प्रतिदिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

नालों में कूड़ा न डालें, प्रशासन को दें सहयोग:-
डीसी विक्रम सिंह ने आमजन से विशेष अपील की है कि वे नालियों में पॉलीथिन, घरेलू कचरा या किसी भी प्रकार का ठोस अपशिष्ट न डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखना केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि नालों में कचरा नहीं डाला जाएगा तो जलभराव की समस्या काफी हद तक रोकी जा सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नालों की नियमित सफाई का कार्य प्रगति पर है और संबंधित अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं।


Related posts

राजस्थान हेयर एंड ब्यूटी द्वारा सेमिनार का आयोजन

Metro Plus

लखन सिंगला ने श्री बांके बिहारी मंदिर में भागवत कथा के आयोजन में पहुंच लिया आशीर्वाद

Metro Plus

Dynasty International स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का जश्र मनाया गया।

Metro Plus