Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने मौलवी की बातों में आकर 35 से 40 लाख रूपये गवाए, पढ़े पूरी रिपोर्ट!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 17 जून: जादू टोना का नाम सुन कर हर व्यक्ति थोड़ा बहुत वहम में आ जाता है। ऐसा ही हुआ फरीदाबाद के रघुनन्दन के साथ जोकि अपने पूरे परिवार के साथ जवाहर कॉलोनी में रहते है। पुलिस थाना एनआईटी में रघुनन्दन वासी जवाहर कॉलोनी ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि करीब दो साल पहले उसके घर के एक कमरे में चावल बिखरे मिले थे, जिस पर उसकी पत्नी ने घर में जादू टोना होने की बात कही। ये सारी बात उसने अपने पड़ोसी को बताई, जो अपने एक मौलवी साथी को लेकर उनके घर आया। मौलवी ने कहा की घर में कोई जादू टोना नहीं हुआ है, उनके घर में सापों का जोड़ा है और घर की जमीन के अंदर 100 करोड़ का सोना चांदी दबा हुआ है। जिसको निकालने के लिए 35 से 40 लाख रूपये का खर्चा आयेगा। जिस पर शिकायतकर्ता लालच में आ गया और मौलवी को पैसे दे दिए। इस प्रकार मौलवी ने शिकायतकर्ता के साथ ठगी को अंजाम दिया जिस पर थाना सारन में धोखाधड़ी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कमरे आलम वासी खाबदा जिला अरिया, बिहार को उसके गांव जिला बिहार से गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पिछले 13/14 साल से वह फरीदाबाद में रह रहा है। पर्वतीय कॉलोनी स्थित एक मदरसा नूर उल पब्लिक स्कूल में 7/8 साल नौकरी की। फिर चप्पल जूतों की दुकान खोली। उसकी चप्पल जूते की दुकान शिकायतकर्ता के पड़ोस में थी। जहां से उसकी साथ जान पहचान शिकायतकर्ता से हुई। एक दिन शिकायतकर्ता के भाई के बेटे की तबीयत खराब हो गई थी उसके मुंह से खून निकल रहे थे तो उसने इलाज किया, जिससे वह आरोपी पर विश्वास करने लगा। एक दिन शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर में किसी ने चावल फेंककर जादू टोना किया है, जिस पर उसने इसका फायदा उठाते हुए शिकायतकर्ता को कहा कि उसके घर में कोई जादू टोना नहीं हुआ है, घर में 100 करोड़ से अधिक का खजाना दबा हुआ है जिसको वह निकाल देगा और शिकायतकर्ता को लालच दिया जिस पर शिकायतकर्ता उसके बहकावे में आ गया और उसने खजाना निकलवाने के लिए आरोपी को पैसे दे दिए। इसके उपरांत आरोपी पैसे लेकर फरीदाबाद छोड़कर अपने गांव में बिहार भाग गया।

आरोपी को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


Related posts

MRIIRS फरीदाबाद नगर-निगम और NIUA के बीच साइन हुआ WASH अग्रीमेंट

Metro Plus

यज्ञ हवन से शुद्ध होता है पर्यावरण: कृष्णा स्वामी

Metro Plus

संकट की घड़ी में धैर्य, विश्वास, आत्मसमर्पण से मुसीबतों से बाहर निकलने हेतु कारगर सिद्ध होगी मल्होत्रा की किताब: डॉ. नेहरू

Metro Plus