Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर इस बार क्या रहेगा आकर्षण का केंद्र?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 12 अगस्त: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नंबर-1 में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों तेजी से शुरू हो गई है। मंदिर के प्रधान डॉ० राजेश भाटिया सहित अन्य कमेटी सदस्यों ने एक बैठक करके मंदिर में साज सज्जा व मनमोहक झांकियों बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर डॉ० राजेश भाटिया ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है और मंदिर प्रांगण में साज सज्जा को लेकर तैयारियों शुरू हो गई है और दूर दराज से कलाकार यहां आकर अपनी कला को अंतिम रूप देने में जुटे है। इस बार मंदिर में 35 फुट की तलवार, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा भगवान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी मंदिर कमेटी विशेष कार्य कर रही है, उनका यही प्रयास है कि जब श्रद्धालु भक्तिभाव से मंदिर में आए तो उसे यहां कोई असुविधा न हो। वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में टॉफी व सीटी दी जाएगी। इस दौरान डॉ० भाटिया ने जन्माष्टमी को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों को जिम्मेवारियां भी सौंपीं।

इस अवसर पर राकेश खन्ना, सचिन भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, खेम बजाज, मन्नू भाटिया, आशीष अरोड़ा, आशीष भाटिया, रमन तिवारी, पंकज अरोड़ा, पनकीद्ध, आयुष कुमार तिवारी व अन्य सदस्यगण शमिल रहे।


Related posts

A.D. स्कूल में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने करवाया अपनी कविताओं का रसपान

Metro Plus

लैंगिक समानता को लेकर खुलकर बात करने की आवश्यकता: कुलपति प्रो० दिनेश कुमार

Metro Plus

रोटरी संस्कार ने बनाया अपना रोट्रेक्ट क्लब

Metro Plus