Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा को नशा मुक्त करना सरकार का कृतसंकल्प: CM नायब सैनी

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

चंडीगढ़, 13 अगस्त: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है, जिसमें युवाओं, महिलाओं, बच्चों, शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों, संत-महात्माओं और सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। जब युवा शक्ति नशे की गिरफ्त से मुक्त होगी, तब भारत को निश्चित तौर पर विकसित राष्ट्र बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।

मुख्यमंत्री पंचकूला में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि आज पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर भी नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और लगभग 3 लाख लोगों ने इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों में नशा मुक्ति की शपथ ली।

इस मौके पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पांच वर्ष पहले 15 अगस्त 2020 को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई थी। इस अभियान का उद्वेश्य देश को एक स्वस्थ, समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना तथा लोगों को नशे के विरूद्ध जागरूक और एकजुट करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा को भी नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है, जिसके तहत पिछले दिनों साइक्लोथॉन का भी आयोजन किया गया। जिसमें लाखों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया और नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। नशा मुक्त भारत अभियान ने नशे के खिलाफ एक व्यापक जन-आंदोलन खड़ा किया है। इस आंदोलन से युवा, महिलाएं, बच्चे, शिक्षण संस्थाएं और स्वयंसेवी संस्थाएं जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में संत-महात्मा और खाप पंचायतें भी अपना सहयोग व समर्थन दे रही हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दुनिया को अपनी सामरिक शक्ति का परिचय दिया है। खेलों के क्षेत्र में हमारे युवा बड़ी कामयाबी हासिल कर रहे हैं। हमारा देश कई मामलों में आत्मनिर्भर हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक भारत को श्विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। विकास की इस रफ्तार में राष्ट्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हरियाणा भी विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति को बनाए रखने और इसे बढ़ाने के लिए हमें युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें रचनात्मक कार्य में लगाना होगा। इस अभियान को शुरू करने का मूल उद्वेश्य भी यही है। इस अभियान ने पिछले पांच वर्षों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने व समाज को नशे की बुरी आदतों से मुक्त करने की प्रेरणादायक यात्रा तय की है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ कानून बनाती है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देती है। नशे पर पूर्ण रोकथाम लगाने के लिए सरकार ने पंचकूला में 7 राज्यों के साथ मिलकर एक अंतरराज्यीय सचिवालय स्थापित किया है। इस सचिवालय में राज्यों के प्रतिनिधि आपसी समन्वय स्थापित कर नशे पर रोकथाम लगाने के लिए सूचनाओं को सांझा करते हैं। लेकिन समाज से नशे को मुक्त करने का कार्य केवल कानून से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए जन-जागरण, सामाजिक भागीदारी और विशेषकर युवा शक्ति की आवश्यकता है। हमारी सरकार हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित है।

माता-पिता अपने बच्चों को समय दें और उनका मार्गदर्शन करें ताकि बच्चे रास्ता न भटकें:-

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला करता है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें। जिन युवाओं को नशे की लत लग गई है, उनसे दूरी बनाने की बजाये उन्हें नशा छोडऩे के लिए सहयोग दें और प्रेरित करें। इसके लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाज व अभिभावक और माता-पिता की है। यह बहुत आवश्यक है कि माता-पिता अपने बच्चों को समय दें और उनकी बात सुनें। उन्हें सही मार्गदर्शन दें ताकि वे रास्ता न भटकें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थितजनों को नशा न करने और दूसरों का नशा छुड़वाने की शपथ दिलवाई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की युवा शक्ति अगर सकारात्मक दिशा में बढ़े, तो भारत को दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। स्वामी विवेकानंद ने भी कहा है कि उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक अपना लक्ष्य हासिल न कर लो। आज भारत की सबसे बड़ी ताकत हमारी युवा आबादी है। अगर हम अपने युवाओं को नशे से बचा पाए, तो वे शिक्षा, खेल, विज्ञान, कृषि, उद्योग और स्टार्टअप में नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।


Related posts

स्मृति ईरानी ने कहा, लक्ष्मी कमल पर आती है इसलिए 21 को कमल को जिताना

Metro Plus

रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 में इतिहास रचेगी डिस्ट्रिक कांफ्रेंस Confluence

Metro Plus

भारत जोड़ो यात्रा ने हरियाणा में इतिहास रचने का कार्य किया: गिरीश भारद्वाज

Metro Plus