Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राजेश नागर ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शहर के दर्जनों मंदिरों एवं महोत्सवों में की शिरकत!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 17 अगस्त: हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर दर्जनों मंदिरों और महोत्सवों में जाकर पूजा अर्चना की और शहरवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भगवान ने एक मानव के शरीर में आकर समस्त लीला हमें सिखाने के लिए की। भगवान को स्वयं के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपने लीला चरित्र द्वारा हमारा मार्गदर्शन करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आज का दिन भगवान के चरित्र को खुद धारण करने का दिन है। हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के चरित्र से प्रेरणा लेना चाहिए कि कैसे एक बेटा, एक भाई, एक गुरू, एक रक्षक, एक राजा, एक नीतिवान व्यक्ति को रहना चाहिए।

इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि भगवान का अवतार बेशक 5000 साल से पूर्व हुआ लेकिन उनका चरित्र आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं। मंत्री राजेश नागर ने श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित महोत्सव में भागीदारी की और पीठाधिपति जगदगुरू स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सिद्धदाता आश्रम में आकर आध्यात्मिक ऊर्जा स्वत: ही व्यक्ति पर कृपा करने लगती है।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर एनआईटी पांच स्थित बांके बिहारी मंदिर और सैक्टर-37 स्थित इस्कॉन मंदिर भी गए और भगवान का जलाभिषेक करवाया। इसके अलावा खेड़ी पुल मंगल बाजार, आगमन सोसायटी सैक्टर 70 श्री राधा गोविंद धाम गीता भवन अशोका एनक्लेव, श्री राम मंदिर सेवा समिति बीपीटीपी, सैक्टर-76, शिव मंदिर सैक्टर-76, वृंदावन बैंक्विट हॉल रघुनाथ सेवा समिति बल्लभगढ़, हैबिटेट सैक्टर-78, प्राचीन हनुमान मंदिर सैक्टर-84, सैक्टर-85 सोसाइटी, हनुमान मंदिर नवादा गांव, सैक्टर-82 समिति, शिव शक्ति मंदिर सैक्टर-28, सैक्टर-29, श्री कृष्ण नवग्रह मंदिर सैक्टर-31 आदि जगहों पर भी उपस्थित भक्तों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने पहुंचे।


Related posts

निगमायुक्त डॉ० यश गर्ग ने चेताया, प्रदुषण फैलाया तो कटेगा चालान!

Metro Plus

कोविड-19 की टेस्टिंग में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी: यशपाल

Metro Plus

रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार हैट्रिक बना चुके विकास चौधरी का क्या है इतिहास? देखें!

Metro Plus