Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 17 अगस्त: SRS इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आजादी के 79वें वर्ष के उपलक्ष्य में तिरंगा और टेलेंट महोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि YSM मेजर General राजपाल सिंह पुनिया ने सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विद्यालय के मैंनेजिग डॉयरेक्टर विनय गोयल, प्रिंसिपल सुनीता सिंह, कृष्णा मिश्रा, सीनियर कॉडिनेटर अंजू मेहतानी तथा प्रशासकीय प्रबंधक तेज प्रकाश पांडे की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान के साथ ध्वज को सलामी दी। उसके पश्चात् विद्यालय में देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसे मुख्य रूप से संस्कृति से स्वराज तक एक नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। सबसे पहले मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। विनय गोयल ने मुख्यातिथि को पुष्प-गुच्छ देकर तथा शाल पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर विद्यालय में स्कालर बैज समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत उन 45 मधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने ने वर्ष 2024-25 में पढ़ाई में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं तथा 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान तथा तृतीया स्थान प्राप्त किया, उन्हें भी बुलाकर सम्मानित किया गया। उन्हें पुरस्कार में ट्रॉफी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए उन वीरों की श्रद्धाजलि अर्पित की तथा छात्रों को देश के सम्मान तथा एकता का महत्व बताकर कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की बदौलत और देश के बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की वजह से खुली हवा व सांस ले रहे है, मुझे खुशी है कि स्कूल के बच्चों को देश की सांकृतिक और सामाजिक दायित्व निभाने की शिक्षा दी जाती है, वह सभी बच्चों को, स्कूल स्टॉफ को इस बहतरीन कार्यक्रम की हार्दिक बधाई देते है।

इस अवसर पर स्कूल के मैंनेजिग डॉयरेक्टर विनय गोयल ने कहा कि हम सब ये तो जानते हैं कि 15 अगस्त 1947, वो दिन था जब भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की। देश ने स्वतंत्रता की नई सुबह देखी। ये दिन हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं।
