Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बेटी बचाओ अभियान भारतीय महिला गौरव अवार्ड

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 5 नवंबर 2015:
पंजाबी फेडरेशन के बेटी बचाओ अभियान की मासिक सभा आज सैक्टर 7-10 मार्किट कार्यालय में चेयरमैन हरीश चन्द्र आजाद की अध्यक्षता में सम्मपन हुई। सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने सबसे पहले सैक्टर-8 मन्दिर के प्रधान चुने जाने पर तिलकराज शर्मा को बधाई दी उसके बाद उन्होंने कहा कि यह बेटी बचाओ अभियान के लिए गर्व की बात है कि अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फैस्टीवल में विश्व के महान फिल्मी कलाकारो के आगे हमारे अभियान को कन्या भू्रण हत्या रोकने का संदेश देने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि टी वी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बेटी बचाओ का संदेश देने के लिये 85 वर्षिय तारक मेहता से भी बात चल रही है जिससे जाहिर होता है कि हमारा अभियान कितनी ख्याती प्राप्त कर चुका है ।
आजाद ने कहा कि जैसा कि पिछले वर्ष अंर्तराष्टीय महिला दिवस के मौके पर हमने देश की महान 31 महिला विभूतियों को भारतीय महिला गौरव अवार्ड से सम्मानित किया था पिछले अवार्ड कार्यक्रम के सफल आयोजन को देखकर अगले साल 13 मार्च को हम फिर से देश की 31 महान महिला विभूतियों को भारतीय महिला गौरव अवार्ड देकर सम्मानित करेगें जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र ,खेलों में महान योगदान, महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष योगदान और अन्य क्षेत्रों में महान कार्य करके अपने वंश, शहर और देश का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को इस अवार्ड से सम्मानित करेगें जिसके लिए निवेदन 7 अक्तूबर 2015 से 28 फरवरी 2016 तक लिए जायेगें और उसमें से सर्वक्षेष्ठ 31 विभूतियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कमेटी ने यह फैसला किया है कि पिछली भारतीय महिला गौरव अवार्ड प्राप्त किए सभी महिला विभूतियों को लाईफ टाइम एचिवमैन्टस सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ।
आज की सभा में वरिष्ठ सलाहाकार तिलकराज शर्मा,सलाहाकार जगजीत कौर , सह संयोजक रेनू राजन भाटिया, युवा अध्यक्ष हितेष आर्या,युवा महासचिव डिम्पल मल्होत्रा, बडखल की प्रधान सुमन भाटिया, शहर की उप प्रधान खुशी भाटिया,युवा सचिव दीपक छाबड़ा,सचिव अम्बिका शर्मा, प्रिथला प्रधान सावित्रि तंवर आदि उपस्थित थे ।
2 (2)


Related posts

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी, थाने में एफआईआर लिखवाने के पैसे लेते हैं सैंटर पर बैठे कर्मचारी

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल Indian Excellence in Education Award से नवाजा गया

Metro Plus

Gateway to Korea

Metro Plus