Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सुमित गौड़ व नितिन सिंगला ने किया बाढ़ प्रभाावित क्षेत्रों का जायजा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 2 सितंबर: हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना से सटे गांवों व कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। जिससे लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। इसी के मद्वेनजर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ व प्रदेश प्रवक्ता नितिन सिंगला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता, बंटी चौधरी आदि ने बाढ़ प्रभावित कॉलोनियों व गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना।

इस दौरान सभी कांग्रेसजनों ने बसंतपुर कॉलोनी व अन्य जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया और वहां प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामात देखे, जोकि नाकाफी नजर आए। कांग्रेसी नेताओं को लोगों ने बताया कि प्रशासन ने तो उनके रहने-सोने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की है और न ही खाने-पीने के लिए इंतजामात किए है, जिसके चलते उन्हें परेशानियां पेश आ रही है।

इस मौके पर सुमित गौड़ व नितिन सिंगला ने कहा कि बाढ़ का पानी गांवों व कॉलोनियों में घुस गया है, लोगों के आशियाने डूबने लगे है। लेकिन सरकार और प्रशासन अभी मौन बना हुआ है, अगर समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए गए तो लोगों को परेशानियां पेश आ सकती है। कांग्रेसी नेताओं ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपदा के इस दौर में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है और उनकी हरसंभव मदद करेगी और प्रशासन को भी सतर्क करेगी कि वह लोगों की मदद के लिए कारगर कदम उठाएं।


Related posts

…जब आप उम्मीदवार प्रवेश मेहता ने झाड़ू फैंक कमल का फूल थाम विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया।

Metro Plus

बेरोजगार पहले आएं-पहले पाएं के आधार पर पाएं नौकरी! जानें कैसे?

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव एलीमेंट्स कलमायका-2016 का आगाज फ्लैश मॉब से हुआ

Metro Plus