Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नगर निगम और विभागीय टीमें मिलकर बना रहीं स्वच्छता का नया मॉडल: विक्रम सिंह

हर नागरिक निभाए जिम्मेदारी, गली-मोहल्लों को स्वच्छ बनाने में करे सहयोग: डीसी
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad, 12 सितंबर:
हरियाणा सरकार की योजना के तहत फरीदाबाद में 11 हफ्तों तक चलने वाले स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम और विभागीय टीमें मिलकर स्वच्छता का नया मॉडल बना रहीं हैं। इसी कड़ी में आज नगर के विभिन्न स्थानों पर डीसी विक्रम सिंह की देखरेख में सफाई अभियान संचालित किया गया। हरियाणा शहर स्वच्छता महाअभियान के तहत आज विभिन्न सामाजिक संगठनों, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन आदि के सहयोग से फरीदाबाद की गली नंबर-14, भीकम कॉलोनी, सीही गेट रोड़ बल्लभगढ़, भूदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़, गली नंबर -01 राम प्रसाद कॉलोनी, सेक्टर-2, इंदिरा नगर सेक्टर-5, संजय मेमोरियल इंडस्ट्रियल इस्टेट, संत सूरदास मार्ग सेक्टर-10, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-10, राम नगर बाटा चौक, सेक्टर-76 गली नंबर-16 और जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद सहित अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।

डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में शहर को स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक बनाने हेतु नगर निगम व अन्य विभागों की टीमें सक्रिय हैं। इस अभियान में सार्वजनिक स्थलों की सफाई के साथ लोगों को घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पार्कों की देखभाल, पौधारोपण, दीवारों का सौंदर्यीकरण, बाजार क्षेत्रों की सफाई, अतिक्रमण हटाना, जलभराव की समस्या का समाधान, सडक़ व डिवाइडर मरम्मत, स्ट्रीट लाइट सुधार और सार्वजनिक शौचालयों का आधुनिकीकरण प्रमुख कार्यों में शामिल हैं।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान या अल्पकालिक गतिविधि नहीं है बल्कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसकी सफलता लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर, गली और वार्ड की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और स्वच्छ माहौल बनाए रखने में सहयोग करें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह प्रशासन के प्रयासों का साथ दे और अपने मोहल्लों को स्वच्छ रखने में अग्रणी भूमिका निभाए। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कचरा गलियों या सडक़ों पर न फेंकें, बल्कि नगर निगम द्वारा लगाए गए डस्टबिन तथा उपलब्ध सफाई सुविधाओं का सही तरीके से उपयोग करें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को स्वच्छ और आकर्षक शहर बनाने का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हर नागरिक इस मुहिम में बराबर की भागीदारी करेगा।


Related posts

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी जरूरी: Yashpal

Metro Plus

बाईक रैली निकालकर रोटरी व जिला प्रशासन ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए किया लोगों को जागरूक।

Metro Plus

थैलासीमिया के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए देशभर के सेलिब्रेटी करेंगे रैम्प वॉक शौ

Metro Plus