Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

महर्षि वाल्मीकि के विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत: सुमित गौड़

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 8 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर फरीदाबाद में आयोजित समारोह में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने शिरकत करते हुए महर्षि वाल्मीकि के चरणों में श्रद्धा और सम्मान अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में उनके साथ अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं बाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस मौके पर सुमित गौड़ ने महर्षि वाल्मीकि की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि भारतीय संस्कृति के आदि कवि रहे। जिन्होंने रामायण जैसी महान कृति की रचना कर समाज को सत्य, मर्यादा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि का जीवन यह संदेश देता है कि परिवर्तन और आत्मज्ञान के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकता है।

इस अवसर पर सुमित गौड़ ने बताया कि वाल्मीकि की शिक्षा आज भी समाज को समानता, शिक्षा और सद्भाव की दिशा में आगे बढऩे की प्रेरणा देती है और कांग्रेस पार्टी सदैव ऐसे महान संतों और महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान सुमित गौड़ ने रामायण के प्रसंगों और महर्षि वाल्मीकि के चरित्र की व्याख्या करते हुए बताया कि कैसे उनके आदर्श आज भी समाज के हर वर्ग को मार्गदर्शन देते हैं इसलिए हम सभी को उनके आदर्शो को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती समारोह को सफल बनाया और सभी ने एकता व सद्भाव का संदेश दिया।


Related posts

बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रशासन की ओर से रन फॉर फन समारोह का आयोजन

Metro Plus

Fogaat School में हुआ धार्मिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन

Metro Plus

हरियाणा में इस बार आएगी कांग्रेस सरकार: मनधीर सिंह मान

Metro Plus