Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कांग्रेस सेवा दल द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ, शुरू हुई नई ऊर्जा की पहल!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Ballabgarh, 10 अक्टूबर: प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के संयोजन में कांग्रेस कार्यालय, तिरंगा भवन (सेक्टर-2) में कांग्रेस सेवादल द्वारा एक व्यापक सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा दल ग्रामीण अध्यक्ष एसएस गौड़ एवं सेवा दल शहरी अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरीश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस सेवादल पार्टी की रीढ़ है। ऐसे में सेवादल का यह सदस्यता अभियान कांग्रेस के विचार ‘सेवा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति’ को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा। हमें हर कार्यकर्ता तक यह संदेश पहुँचाना है कि सेवादल केवल संगठन नहीं, बल्कि एक राष्ट्र निर्माण की भावना है।

इस अवसर पर सेवादल शहरी अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि सेवादल का सदस्य बनना केवल संगठन से जुड़ना नहीं, बल्कि विचार और अनुशासन से जुड़ना है। हम हर मोहल्ले, हर वार्ड में सेवादल की सक्रिय इकाइयाँ गठित करेंगे।

वहीं सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष एसएस गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों में सेवादल के सदस्य समाजसेवा और संगठन सशक्तिकरण दोनों कार्यों में अहम भूमिका निभाएँगे। यह अभियान गाँव-गाँव तक कांग्रेस का संदेश लेकर जाएगा।

जबकि कांग्रेस प्रवक्ता अंश वत्स ने कहा कि आज के युग में कांग्रेस विचारधारा को मज़बूत करने के लिए सेवादल सबसे सशक्त माध्यम है। युवा वर्ग को इस अभियान से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है ताकि आने वाली पीढ़ी लोकतंत्र की सच्ची भावना को समझ सके।

कार्यक्रम का संचालन अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे कांग्रेस के सिद्धांतों, गांधीवादी विचारधारा और सेवादल के अनुशासन को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी पूरी निष्ठा से योगदान देंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अंश वत्स, युवा विधानसभा अध्यक्ष बल्लभगढ़ प्रदीप सैन, सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष विशाल पांडे, टेकचंद शर्मा, मंजीत सिंह, दीपक चौहान, मनोज ख़ुटेला, सोनू शर्मा, करतार सिंह, नरेंद्र भारद्वाज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Related posts

महाराजा अग्रसेन भवन में नगर-निगम के सैकड़ो कर्मचारियों को वस्त्र भेंट किए गए

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट को नवाजा गया एलिट अवार्ड से

Metro Plus

भारी बरसात के बीच पूर्व DGP शील मधुर ने किया ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी तिरंगा दिवस सम्मान सप्ताह का शुभारंभ।

Metro Plus