Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रॉपर्टी टैक्स धारक समय से जमा कराएं अपना टैक्स शहर के विकास में करें सहयोग: धीरेंद्र खडग़टा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad, 30 अक्टूबर: नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम की टीमों ने अभियान चलाकर कुल 11 प्रॉपर्टी को सील किया। जिन पर लगभग 60 लाख रूपए से अधिक का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था।

इस कार्यवाही के दौरान कई प्रॉपर्टी धारकों ने मौके पर ही डिमांड ड्राफ्ट (DD) के माध्यम से 25 लाख रूपए से अधिक की राशि निगम को जमा कराई।

नगर निगम के आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने सभी बकायेदार प्रॉपर्टी मालिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराएं और फरीदाबाद के विकास में सहयोगी बनें। उन्होंने कहा की निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा के नेतृत्व में सभी जॉन के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी प्रॉपर्टी टैक्स के कार्य को देख रहे हैं। आज विभिन्न जोनों में कुल 25,38,421 की राशि टैक्स के रूप में प्राप्त की गई, वहीं 60,47,030 के बकायाधारकों की 11 प्रॉपर्टी को सील किया गया। आज सुबह ही क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी एनआईटी, सुमन रतरा, ओल्ड जोन से सृष्टि बब्बर तथा अशोक कुमार ने पूरी टीम के साथ यह कार्यवाही की है।

नगर निगम का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में टैक्स अनुशासन कायम रहे और विकास कार्यों के लिए आवश्यक राजस्व सुनिश्चित किया जा सके।



Related posts

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से होगा स्क्रीनिंग अभियान का शुभारंभ: ADC सतबीर मान

Metro Plus

राजनीति में कड़े फैसले लेकर इंदिरा गांधी ने विश्व पटल पर बनाई अलग पहचान: कौशिक

Metro Plus

उद्योगों के लिए मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का किया जाएगा हरसंभव प्रयास: DC विक्रम

Metro Plus