Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पंकज जैन अजरौंदा मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 25 अक्तूबर:
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा सोहनपाल, भाजपा युवा नेता अमन गोयल व भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अजरौंदा राकेश सूरी की अध्यक्षता में पंकज जैन को अजरौंदा मंडल युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। तथा उनको अजरौंदा मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश सूरी ने कहा कि पंकज जैन की नियुक्ति के साथ अजरौंदा मंडल युवा मोर्चा और भी मजबूत होगा। जिस तरह से पूरे देश में भाजपा के पक्ष की लहर चल रही है। इससे यह साफ प्रतित हो रहा है कि देश का युवा भाजपा परिवार के साथ जुड़ कर देश को आगे बढ़ाना चाहता है। अजरौंदा मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पंकज जैन ने भाजपा में शामिल होने पर अपनी खुशी व्यक्त की और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा सोहन पाल,भाजपा युवा नेता अमन गोयल व भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा अजरौंदा राकेश सूरी का धन्यवाद किया साथ ही पंकज जैन ने पार्टी के हित में काम करने की बात कही । इस मौके पर एलसी जैन, सुरेश चंद जैन, अरूण चौहान, शैलेश जैन, अश्वनि भारद्वाज, नवनीत एअनूप भड़ाना, नेत्रपाल चौहान, जगदीश जैन, सतीश जैन, रविंद्र बैसला और संजीव आदि लोग मौजूद थे ।
photo 4 (2)



Related posts

सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड विकास वर्मा हुए लंदन में सम्मानित!

Metro Plus

हॉमर्टन स्कूल की छात्राएं बिखेरेंगी अपनी कला का जलवा

Metro Plus

KUNDAN GREEN VALLEY की छात्रा शिखा नरवाल ने एशियन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड, विदेश में लहराई विजय पताका।

Metro Plus