सीही स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बालोत्सव
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 14 नवंबर: सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है। यह कहना था जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंगला का जोकि आज यहां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही के प्रांगण में आयोजित ‘बालोत्सव’ नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आई हुई थी। कार्यक्रम में आरोहण ट्रस्ट की चेयरपर्सन नेहा गर्ग विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थी जिन्होंने इस सरकारी स्कूल में कई बार बच्चों की सहायतार्थ कार्यक्रम किए हैं।
इस ‘बालोत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंगला, आरोहण ट्रस्ट की चेयरपर्सन नेहा गर्ग, अजीत रूमा नंबरदार, प्राचार्य सीमा वर्मा, प्राचार्य जयप्रकाश, प्राचार्य सीमा गौतम, प्राचार्य रामवीर शर्मा, प्रेमचंद आर्य, समाजसेवी भावना चौधरी, योगेन्द्र तेवतिया, समर देशवाल, कैलाश राय एनटीपीसी, रोहताश गुप्ता शिवालिक प्रिंट्स, प्रभा सोलंकी, समाजसेवी एवं शिक्षाविद सन्तसिहं हुड्डा ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों का विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश वैष्णव और सन्त सिहं हुड्डा प्रधान जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद, प्रेमचंद आर्य ने पौधे भेंटकर स्वागत किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश वैष्णव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंच संचालन शिक्षाविद सन्तसिंह हुड्डा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. प्रेमचंद आर्य, पूर्व प्राचार्य रोहतास, पूर्व प्राचार्य अगम, पंडित प्रीतम, राजेंद्र शर्मा अधिवक्ता, प्रतिमा गर्ग, टीकम, दरयाव चौधरी, राजेश राणा, राकेश जग्गी, पूर्व प्राचार्य सतेंद्र सौरोत, कैलाश राय, राहुल, शिवेंद्र, राजवीर कपासिया, गिर्राज भाटी, ममता, रघुवर दयाल, लता सिंगला, दीप्ति ठक्कर, आंचल गर्ग, विकास चौधरी, सौभाग्य लक्ष्मी, सुनीता कर्दम, प्रवीण कर्दम एवं विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व मुख्याध्यापक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर छात्राओं ने अपने हाथों से बने सामान की प्रदर्शनी व स्टॉल भी लगाएओर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्राचार्या कमलेश शर्मा, देविना, शानो त्यागी प्रवक्ता, नितू शर्मा, निशा, सविता, राज, आशु गांधी, जावेद शेख, रोहित कुमार, व सभी अध्यापकों ने अह्म योगदान दिया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी की प्रधान संजू देवी व खुशबू देवी सहित गणमान्य व्यक्ति और समस्त अध्यापकगण मौजूद थे।






