Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, 11 सालों में लगातार मजबूत हुआ सडक़ नेटवर्क, विपक्ष को हो रही दिक्कत: नायब सैनी

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Chandigarh 19 दिसंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार काम करने वाली सरकार हैद्व्र जिस पर लोग विश्वास करते हैं और नॉन-स्टॉप विश्वास कर रहे हैं। पिछले 11 सालों में सडक़ नेटवर्क को जो मजबूती मिली है, उससे कहीं न कहीं विपक्ष को दिक्कत हो रही है। मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्रीमती गीता भुक्कल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों द्वारा हर बार पोस्टर लेकर आनाद्व अखबार दिखाना, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। राज्य सरकार काम करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने सडक़ों के सुदृढ़ीकरण के बारे में नहीं सोचा, जबकि पिछले 11 सालों में सडक़ नेटवर्क को जो मजबूती मिली है, इसी से तो इन्हें दिक्कत आ रही है।

उन्होंने कहा कि झज्जर/छुछकवास तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निकल रहा है, लेकिन विपक्ष के सदस्यों ने सरकार का शुक्रिया तक नहीं किया। कम से कम इन्हें सडक़ों के सुधारीकरण के लिए शुक्रिया तो अदा करना चाहिए।



Related posts

मात्र 8 साल की लड़की टीन एज पुलिस (TPA) से हुई प्रभावित, CP को लिखा ई-मेल

Metro Plus

जरूरतमंद की मदद करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राशन बांटने का काम कर रहे हैं विजय प्रताप

Metro Plus