Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 24 दिसंबर: जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक, फरीदाबाद कार्यालय द्वारा एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, फरीदाबाद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट विकास गुप्ता, सदस्य अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ऋषि शर्मा, निरीक्षक मापतोल विभाग फरीदाबाद अभिमन्यु यादव, सहायक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी मनोज कुमार, सहायक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी बल्लभगढ़ एवं अजित सिंह सहायक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी ओल्ड फरीदाबाद उपस्थित थे।
SDM फरीदाबाद अमित कुमार ने उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय उपभोक्ता कानून के बारे में जानकारी देते हुए उनका आवाहन किया कि वे सरकार द्वारा उनके हितों की रक्षा के लिए बनाए गए कानून का लाभ उठाये। इस कानून के तहत 8 प्रकार के अधिकार सभी आम उपभोक्ताओं को उपलब्ध है। उपभोक्ता एक करोड़ रूपये तक के मामलों के बारे में शिकायत जिला स्तर पर, एक करोड़ से 10 करोड़ के मामले राज्य स्तर व 10 करोड़ से ऊपर के मामले की शिकायत राष्ट्रीय उपभोक्ता न्यायालय में कर सकते है और इसके लिए किसी प्रकार के वकील की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर ऋषि शर्मा सदस्य अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत फरीदाबाद ने बताया कि हम सभी किसी ना किसी रूप में उपभोक्ता है, चाहे हम वस्तु का उपभोग कर रहे है या सेवा का सरकार द्वारा उपभोक्ता के हितों की सुरक्षा के लिए उनको अनेक अधिकार दिए गए है। जिनका प्रयोग करके उपभोक्ता वस्तु अथवा सेवा में होने वाली किसी भी धोखाधडी/त्रुटि के संबंध में कार्यवाही कर सकता है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को भी आम लोगों के साथ साझा किया।
इस अवसर पर सहायक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी विनय मुदगिल, एनआईटी फरीदाबाद ने अपने विचार रखें। उन्होंने उपभोक्ताओं को क्वालिटी वाला सामान उपलब्ध कराने के लिए उठाये जा रहे सरकारी प्रयासों के बारे में अवगत कराया एवं Vocal for local अभियान के तहत भारत में बने उत्पादों को अपनाने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर केएम त्रिपाठी, प्रोग्रामर फूड सप्लाई विभाग फरीदाबाद ने उपभोक्ताओं को स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए खाने वाले तेल में 10 प्रतिशत की कटौती करने का सुझाव दिया एवं उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता सजग रहकर अपने अधिकार का उपयोग करें।
इस अवसर पर निरीक्षक हिमालय कौशिक, गिरीश मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, संदीप, उप-निरीक्षक अंकित कुमार, अखिल जैन, आदर्श, अभिषेक राणा, उदय सिंह, रूपचन्द के अलावा सामान्य उपभोक्ताओं, व्यापारी भी काफी संख्या में उपस्थित थे।






