Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सुशासन केवल शब्द नहीं, आम नागरिक के जीवन को सरल बनाने की सशक्त व्यवस्था है: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 25 दिसंबर: केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सुशासन केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक सशक्त और प्रभावी व्यवस्था है, जिसका मूल उद्वेश्य आम नागरिक के जीवन को सरल, सुरक्षित और सम्मानजनक बनाना है। उन्होंने कहा कि सुशासन की बुनियाद जनता की भागीदारी, कानून का शासन, पारदर्शिता, प्रशासनिक जवाबदेही, सामाजिक न्याय और मानव अधिकारों के संरक्षण पर टिकी होती है। वर्ष-2014 के बाद केंद्र और राज्य सरकारों ने प्रशासन के आधुनिकीकरण की दिशा में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिला है। डिजिटल तकनीक के व्यापक उपयोग, समयबद्ध और बाधारहित सेवा वितरण तथा समावेशी विकास की नीति ने शासन को अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनाया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया, डायरेक्ट बेनिफिट, ट्रांसफर डीबीटी परिवार पहचान पत्र, ऑनलाइन राजस्व रिकॉर्ड और ई-गवर्नेंस जैसी पहलों ने न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाया बल्कि भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी रोक लगाई है। इन पहलों के चलते बिचौलियों की भूमिका लगभग समाप्त हो गई है और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। आज अधिकांश सरकारी सेवाएं और सुविधाएं एक क्लिक की दूरी पर उपलब्ध हैं, जिससे आम नागरिक को कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिली है।

इस कार्यक्रम में बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, बडख़ल विधायक धनेश अदलखा, फरीदाबाद एनआईटी विधायक सतीश फागना, नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूरन रामपाल व बल्लभगढ़ जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन विजय सिंह भी मौजूद रहे।

सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रसारण किया गया। जिसमें भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई के जीवन चरित्र पर एक लघु फिल्म दिखाई गई और सबका साथ सबका विकास सुशासन पर एक वृत्तचित्र भी प्रसारित किया गया।

इस मौके पर राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया गया कि उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से करोड़ों परिवारों को पक्का आवास मिला। किसान सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक संबल प्राप्त हुआ और जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाखों घरों तक नल से जल पहुंचाया गया। इसके साथ ही शौचालय निर्माण, सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। जिससे देश के दूर-दराज के क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि डीबीटी प्रणाली के माध्यम से सरकारी सहायता सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंच रही है। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि समय और धन की भी बचत हुई है। आज आम नागरिक को अपने हक के लिए किसी की सिफारिश या रिश्वत देने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जो सुशासन का स्पष्ट उदाहरण है।

हरियाणा में सुशासन की दिशा में की गई पहलों की विशेष रूप से सराहना की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन की मजबूत नींव रखी गई, जिसे वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। हरियाणा आज सुशासन के क्षेत्र में देश के लिए एक उदाहरण बनकर उभरा है।

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। चिन्हित अपराध मामलों में सराहनीय एवं प्रभावी प्रदर्शन के लिए जिला न्यायवादी सत्येन्द्र कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुजेसर में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने, प्रशासनिक दक्षता तथा सुशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डीईईओ रेखा कादयान, एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए एनसीसी अधिकारी रविंदर पाल को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में SDM बडख़ल त्रिलोक चंद, SDM फरीदाबाद अमित कुमार, SDM बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, नगर निगम एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, DCP उषा कुंडू, सीटीएम अंकित कुमार, CMO डॉ० जयंत आहूजा, डीआईपीआरओ मूर्ति दलाल, जिला शिक्षा अधिकारी अंशुल दहिया सहित अन्य सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।



Related posts

सीमा त्रिखा ने नेहरू ग्राउंड में 22 लाख रूपये की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड़ की शुरूआत की

Metro Plus

बिजेंद्र मावी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई की आड़ में कालाबाजारी करने पर गिरफ्तार, ऑक्सीजन सिलिंडरों का जखीरा बरामद।

Metro Plus

अवैध रूप से चल रहीं डाइंग यूनिट्स पर DTP ने चलवाया पीला पंजा!

Metro Plus