Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सरस आजीविका मेले में कारीगरों को मिला बेहतर प्लेटफॉर्म

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 29 दिसंबर:
जिला उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के निर्देशानुसार और CEO जिला परिषद शिखा अंतिल के मार्गदर्शन में सेक्टर-12 HSVP ग्राउंड में आयोजित ‘स्वदेशी उत्सव एवं सरस आजीविका मेले’ में उड़ीसा से आए कारीगर अरूण कुमार जैन ने हरियाणा में आयोजित मेले की सराहना करते हुए अपने अनुभव साझा किए। श्री जैन ने बताया कि वह ‘शिव शक्ति सवाई एसएजी’ समूह से जुड़े हुए हैं, जहां सवाई और खजूर के पत्तों के साथ-साथ धागे का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल हस्तशिल्प उत्पाद तैयार किए जाते हैं। उनके समूह द्वारा डस्टबिन, डोबा, लॉन्ड्री बॉक्स, बैग, बास्केट, मैट और ट्रे जैसे अनेक उपयोगी उत्पाद बनाए जाते हैं, जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

मेले के अनुभव को साझा करते हुए श्री जैन ने कहा कि उन्हें इस मेले में आकर बहुत अच्छा लगा है और ‘उरमा’ संस्था के माध्यम से उन्हें बेहतर प्लेटफेॉर्म और अच्छा प्रोडक्शन मिला है। उन्होंने बताया कि उनके समूह ने देश के विभिन्न राज्यों में लगने वाले मेलों में भाग लिया है, जिनमें हरियाणा, गुरुग्राम, दिल्ली का प्रगति मैदान, नोएडा हाट, हैदराबाद, गोवा और असम शामिल हैं।

श्री जैन ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित इस सरस मेले में कारीगरों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बिक्री का बेहतर अवसर मिला है। उन्होंने मेले के इस सफल आयोजन के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन कारीगरों के आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।



Related posts

नवनियुक्त चेयरमैन धनेश अदलखा का फरीदाबाद में हुआ भव्य स्वागत

Metro Plus

वाईएमसीए फरीदाबाद से बल्लभगढ़ तक निर्माणाधीन मैट्रो रेल लाइन के कार्य को लेकर एक बैठक आयोजित की गई

Metro Plus

कर्जा उतारने के लिए करते थे महिलाओं से आभूषणों की झपटमारी, क्राइम ब्रांच ने दबोचा।

Metro Plus