फरीदाबाद पुलिस की तरफ से जिला वासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं: सतेंद्र गुप्ता
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 31 दिसंबर: नववर्ष-2026 के उपलक्ष पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। जिस बारे पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी डीसीपी, एसीपी थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।
नववर्ष के उपलक्ष पर कानून-व्यवस्था खराब न करे लोग उसको लेकर सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबंधक, पुलिस चौकी प्रभारी व अपराध शाखा अपने-अपने क्षेत्र में फील्ड में मौजूद रहकर कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनाए रखेंगें। हुड़दंगबाजो एवं शरारती तत्वों पर कार्यवाही करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सभी ईआरवी, राईडर अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। सीमावर्ती राज्य/जिला बॉर्डर पर 9 स्थानों पर नाकाबंदी की जायेगी।
सभी प्रबन्धक थाना अपने-अपने इलाका में 2/2 स्थानों पर नाकाबंदी करायेंगे तथा हुड़दंगबाजो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। आबकारी अधिनियम के अनुसार होटलों, ठेको, रैस्टोरेंट इत्यादि पर विशेष ध्यान रखा जाएगा कि अवैध शराब की बिक्री ना हो। तथा शराब के ठेकों के सामने व सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन ना हो। उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए यातायात पुलिस तैनात रहेगी। जिसके लिए जिले में 18 स्थानों पर ड्रिंकिंग ड्राइविंग के नाके लगाए गये हैं। जहां पर 100 से अधिक कर्मचारी ट्रैफिक कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ ही मॉल, क्लब व कार्यक्रम स्थलों के आस-पास भी 100 से अधिक ट्रैफिक कर्मचारी नियुक्त रहेंगे। ड्युटियों के संबंध में पुलिस उपायुक्त यातायात ने 29 दिसंबर को यातायात कर्मचारियों की मीटिंग ली है।
पुलिस आयुक्त सतेंन्द्र कुमार गुप्ता ने नववर्ष-2026 के उपलक्ष पर सभी पुलिस कर्मचारियों व जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। नववर्ष को हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने परिजनों के साथ नववर्ष को धूमधाम से मनायें। शराब पीकर वाहन ना चलाये हुड़दंगबाजी ना करें तथा शांति-व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें। फरीदाबाद पुलिस सदैव सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।





