Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 5 जनवरी: CEO जिला परिषद शिखा ने बताया कि डीसी आयुष सिन्हा के मार्गदर्शन में सरस मेला 2024-25 का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह मेला 22 दिसंबर को आरंभ हुआ था और नववर्ष के साथ निरंतर चलते हुए 5 जनवरी को संपन्न हुआ। मेले को फरीदाबाद की जनता से अत्यंत सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।
CEO जिला परिषद शिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सरस मेले में लगभग 150 स्टॉल लगाए गए थे। जिनमें विभिन्न राज्यों से आए फूड स्टॉल्स, हस्तशिल्प और कला उत्पाद शामिल थे। देश के 10 से अधिक राज्यों ने इस मेले में भागीदारी की। विशेष रूप से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पाद, आर्टिफैक्ट्स और हस्तशिल्प लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस मेले के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की लगभग पौने चार करोड़ रूपये की बिक्री हुई, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और आत्मनिर्भरता का भाव स्पष्ट दिखाई दिया। यह मेला महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
CEO ने बताया कि मेले में प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क रखा गया था। जिससे बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचे और शीतकालीन मौसम का आनंद लेते हुए दिनभर मेले का आनंद लिया। लोगों ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया और सांस्कृतिक वातावरण का भरपूर लुत्फ उठाया।
CEO जिला परिषद शिखा ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी सहभागियों, स्वयं सहायता समूहों, विभागीय अधिकारियों और फरीदाबाद की जनता का आभार व्यक्त किया।






