Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 5 जनवरी: हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और इससे समाज में संवेदनशीलता सहयोग और सेवा भाव को सशक्त आधार मिलता है। रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट एवं मिड टाउन द्वारा टैम्स एंड कंपनी एलएलपी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तथा एवांटेज के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में सहभागिता करने पहुंचे। सैक्टर-10 डीएलएफ स्थित आयोजन स्थल पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के पुत्र एवं पुत्री दोनों ने स्वयं रक्तदान कर सेवाए संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके इस कदम को उपस्थित जनसमूह ने सराहना और प्रेरणा के रूप में देखा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जब युवा पीढ़ी सेवा कार्यों में आगे आती है तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की मजबूत नींव पड़ती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद के जीवन की रक्षा करता है बल्कि सामाजिक एकता और मानवीय मूल्यों को भी मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट एवं मिड टाउन, सहयोगी संस्थाओं चिकित्सकीय दल स्वयंसेवकों एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जनहितकारी आयोजन समाज को नई दिशा और प्रेरणा देते हैं।

इस रक्तदान शिविर में प्रात:10:30 बजे से सायं 4:00 बजे तक चला जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लेकर मानवता के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।



Related posts

फौगाट स्कूल ने ऑपरेशन दुर्गा पर की जागरूकता गोष्ठी

Metro Plus

प्रयास वेलफेयर सोसायटी का वार्षिक उत्सव रविवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा

Metro Plus

डॉग पालने के शौकीन लोगों के लिए MCF बनाएगा अब पेट (डॉग) पार्क।

Metro Plus