Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

टेलीफोन का अधिक बिल या बिल संबंधी शिकायत है तो, फरीदाबाद में लग रहा है खुला दरबार! जाने कब?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 23 जनवरी: जिला फरीदाबाद दूरसंचार के अन्तर्गत आने वाले सभी दूरभाष केंद्रों के उपभोक्ताओं की टेलीफोन सेवाओं से संबंधित शिकायतों विवादों की सुनवाई तथा शिकायतों को यथासंभव तुरंत निपटाने के उद्वेश्य से फरीदाबाद में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए टेलीफोन अदालत तथा खुला दरबार का आयोजन 28 जनवरी को 12:00 बजे कार्यालय महाप्रबंधक दूरसंचार जिला फरीदाबाद में किया जाना है। यह जानकारी सहायक महाप्रबंधक दूरसंचार मनीष ने देते हुए बताया कि इस अदालत में उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं शिकायतों का निपटारा महाप्रबंधक दूरसंचार जिला फरीदाबाद द्वारा किया जाएगा।

इस अदालत में निम्नलिखित प्रकार के मामलों पर विचार किया जाएगा:-

टेलीफोन का अधिक बिल आना या बिल संबंधी अन्य शिकायत ऐसे बिल जो दिनांक 31 दिसंबर 2025 तक जारी हो, टेलीफोन सर्विस (LL/FTTH) सम्बंधित

शिकायतें निम्नलिखित श्रेणी की शिकायतों पर इस टेलीफोन अदालत में विचार नहीं किया जाएगा:-

पूर्व में आयोजित अदालतों में आई जन शिकायतों और जिनके निर्णय की सूचना दी जा चुकी हो, ऐसी शिकायतों विवादों जिन पर किसी न्यायालय द्वारा अपना निर्णय लिया जा चुका हो।

शिकायत प्रस्तुत करने की प्रक्रिया:-

उपभोक्ता अपनी शिकायत दो प्रतियों में संबंधित दस्तावेजों/पूर्व में प्रेषित पत्रों/ संपर्क टेलीफोन नंबरो आदि को कार्यालय समय में सहायक महाप्रबंधक पी.जी कार्यालय महाप्रबंधक दूरसंचार जिला फरीदाबाद दूरभाष 0129-2223946 के पास जमा करवाएं अथवा डाक द्वारा भिजवाएं। शिकायतें जमा कराने की अंतिम तिथि दिनांक 20 जनवरी 2026 तक पी.जी अनुभार्ग, सैक्टर-15ए फरीदाबाद को भेजे जा सकते हैं। कृपया बंद लिफाफे पर टेलीफोन अदालत एवं खुला दरबार स्पष्ट रूप से लिखे ।



Related posts

लघु उद्योग भारती ने 75 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने के प्रस्ताव को विरोधकर मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

Metro Plus

भाजपा नेता रविन्द्र तोमर की माता जी की शोक सभा शनिवार, 1 सितम्बर को

Metro Plus

डॉक्टर का घिनौना रूप, रेप के मामले से बचाने के लिए दलाली करने के आरोप में युवती सहित डॉक्टर गिरफ्तार।

Metro Plus