मौके से मिले कंडोम के खाली पैकेट
महेश गुप्ता
मुरादाबाद, 29 अक्तूबर: सुरजननगर में फीका नदी पर स्थित श्मशान से एक युवक को लोगों ने अधजली चिता से शव को निकालकर खाते रंगे हाथों पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिस पर पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। युवक के तंत्र मंत्र विद्या के लिए श्मशान में रहने की आशंका जताई जा रही है।
बुधवार को गांव कनकपुर के लोग एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए सुरजननगर में फीका नदी के पास स्थित श्मशान घाट पर पहुंचे। वहां उन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार कर उसकी चिता को आग लगा दी। आग लगाने के बाद ग्रामीण जैसे ही वहां से चले तो श्मशान घाट में छिपा बैठा एक युवक चिता की ओर दौड़ा और वहां से वापस आकर छिप गया। इस पर लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया। वह अपने ऊपर चादर ढककर कुछ खा रहा था। लोगों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। तो उसने उन्हें बताया कि यह मांस उसने पहली जली चिता से निकाला था। जिस पर लोगों ने युवक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई की।
बाद में कनकपुर निवासी डीके भारती ने इसकी सूचना सुरजननगर चौकी पुलिस को दी। जिस पर एक पुलिसकर्मी वहां आया। उसने युवक से पूछताछ की। तो उसने अपना नाम अखिलेश बताया। सही नाम पता नहीं बता रहा था। कभी अपने को सुल्तानपुर का निवासी बता रहा था। बाद में पुलिस उसे चौकी पर ले गई। वहां पर मौके से पुलिस को ताश के पत्ते, कंडोम के खाली पैकेट मिले। वहां उसका बिस्तर भी लगा मिला। गांव रामपुर घोघर, सुरजननगर, कनकपुर निवासी मास्टर संजय सिंह, रामसरन सिंह, यत्येंद्र सिंह, महिपाल सिंह आदि ने बताया कि इस युवक को उन्होंने 15 दिन से श्मशान में देखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर सीओ एसएन सिंह का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। उसकी जेब से अस्सी रुपये और करीब आधा किलो अधजला मांस भी मिला है। युवक का पहले मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा यदि उसमें कोई मानसिक बीमारी पाई जाती है तो अधिकारियों की अनुमति लेने के बाद उसे आगरा मेंटल हॉस्पिटल भेजा जाएगा।