Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

स्मार्ट सिटी के तहत गरीबों को उजाड़ा नही बसाया जाएगा: कृष्णपाल गुर्जर

DSC_6531
स्मार्ट सिटी पर मंत्री ने की सोशल मीडिया के संगठन न्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथ चर्चा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 29 अक्तूबर:
फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी टॉप-20 में लाने के लिए जन-भागीदारी के तहत काम किया जा रहा है। इसके लिए मेरे सपनों का शहर कैसे हो, स्लोगन के साथ लोगों की अपेक्षाएं भी पूछी जा रही हैं। यह कहना था केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के संासद कृष्णपाल गुर्जर का। श्री गुर्जर आज वीरवार को सोशल मीडिया के नवगठित संगठन ‘न्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशनÓ के साथ स्मार्ट सिटी को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर न्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से पत्रकार नवीन गुप्ता, संजय चतुर्वेदी, दीपक कथूरिया, योगेश गौतम, पूजा तिवारी, पुष्पेन्द्र राजपूत, धमेन्द्र सिंह, तिलक राज शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, हसीन, सुनील, शिखा राघव मौजूद रहे।
श्री गुर्जर ने सोशल मीडिया को बताया कि फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी के टॉप-20 में लाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जहां समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, वहीं स्मार्ट सिटी कैसी हो, इसके लिए आम लोगों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। इस मुहिम में शहर की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, आरडब्ल्यूए, शिक्षण संस्थाएं, हॉस्पिटल आदि को जोड़ा जा रहा है तथा उनसे स्मार्ट सिटी को लेकर उनकी राय जानी जा रही हैं। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार राशि भी रखी गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक शहर के 36 हजार लोगों से ऑफ लाइन फार्म भरवाकर सुझाव लिए जा चुके हैं। जबकि ऑनलाइन भी लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी को लेकर अब तक स्थानीय लोगों द्वारा 272 पोस्टर, 34 ग्राफिक वीडियो बनाए गए हैं। जबकि फेसबुक पेज पर 4800 लाइक किए जा चुके हैं। टिवट्र पर भी 846 लोगों ने सुझाव दिए हैं। उन्होंनेे बताया कि अधिक से अधिक लोगों से संपर्क साधकर उनकी राय लेने के लिए टीम द्वारा लोगों से फार्म भरवाए जा रहे हैं। इसके लिए सार्वजनिक स्थलों पर जाकर फार्म भरवाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं शहर की बड़ी कंपनियों व अस्पतालों से भी संपर्क कर फार्म भरवाए जा रहे हैं ताकि स्मार्ट सिटी पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की राय ली जा सके।
साथ ही श्री गूर्जर यह भी कहना था कि स्मार्ट सिटी के तहत गरीबों को उजाड़ा नही बसाया जाएगा।
मंत्री श्री गुर्जर ने बताया कि स्मार्ट सिटी के बारे में सुझाव लेते समय लोगों को यह भी बताया जा रहा है स्मार्ट सिटी कैसी होगी? इसमें क्वालिटी ऑफ लाइफ जिसमें रहन-सहन, एजुकेशन सुविधाएं, प्रदूषण, सड़कें, पार्क, बिजली सप्लाई, पानी सप्लाई, ई-गर्वनेंस, डिजिटल इंडिया, कूडा प्रबंधन, सीवरेज, पानी निकासी, परिवहन, ऑनलाइन सरकारी कार्य आदि भी काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टॉप-20 स्मार्ट सिटी में फरीदाबाद के शामिल होते ही शहर के कुछ क्षेत्र को स्मार्ट बनाने की ओर कार्य किया जाएगा। इस काम में नगर निगम सहित सभी विभाग अपनी भूमिका निभा रहे है। DSC_6552
DSC_6543

DSC_6536

DSC_6537

DSC_6531


Related posts

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीके चौक पर 10 कूड़ादान लगाए गए: सीए प्रदीप महापात्रा

Metro Plus

A.D. Sr. Sec. स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया

Metro Plus

Time Equipment: 2020 में नई बुलंदियों व लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करेंगे कर्मचारी: चिलाना

Metro Plus