Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शिक्षा को नया आयाम दे रहा है विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल: गुर्जर

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में केन्द्रीय राज्यमंत्री का स्वागत
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 29 अक्तूबर:
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल जिस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है उससे निश्चय ही यह शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। उक्त विचार केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने तिगांव स्थित विद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल के विजिट के दौरान कहे। श्री गुर्जर ने स्कूल प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं के लिए उनकी सराहना की।
श्री गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार स्कूल छात्रों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दे रहा है उससे काफी खुशी महसूस होती है कि हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं देश का नाम रोशन करेंगी।
इस मौके पर स्कूल चेयरमेन धर्मपाल यादव, डायरेक्टर दीपक यादव, एकेडमिक सीएल गोयल, पिं्रसीपल शिवानी श्रीवास्तवा और हैड मिस्ट्रेस्स ज्योति चौधरी ने श्री कृष्णपाल गुर्जर का स्कूल आने पर स्वागत किया और धन्यवाद प्रकट किया।
श्री गुर्जर ने स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं डायरेक्टर दीपक यादव की सोच और प्रयासों की सहाराना की और कहा कि इस तरह की सोच अगर हर व्यक्ति रखे तो हर बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेगा।
इस अवसर पर चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि स्कूल का मुख्य ध्येय यही था कि हम बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा के स्तर तक ले जाना।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने केन्द्रीय राज्यमंत्री का आभार जताया। दीपक ने कहा कि विद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल सरकार की नीतियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की तर्ज पर लड़कियों के लिए नि:शुल्क दाखिले दे रहा है ताकि समाज को यह समझाया कि लड़की और लड़की एक समान हैं और लड़कियों को बराबरी की शिक्षा मिल सके।
RSS_9286

RSS_9285 (1)


Related posts

लखन सिंगला ने सोनीपत व सांपला में हुई कांग्रेस की जीत पर लड्डू बांटकर मनाई खुशी

Metro Plus

प्रतिभाओं से परिपूर्ण कुंदन ग्रीन वैली स्कूल ने किया छात्र-छात्राओं को सम्मानित

Metro Plus

शिक्षाविद्व सतीश फौगाट को लंदन में Excellence in Education Award से किया गया सम्मानित

Metro Plus