मुजेसर से बदरपुर तक बच्चों को कराया स्कूल प्रबंधन ने मैट्रो में सफर
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 30 अक्तूबर: एल्पाईन वैली बोर्डिंग स्कूल करनेरा के स्कूल प्रबंधन ने अपने स्कूली बच्चों को मैट्रो रेल यात्रा का मजा दिलाया। बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि किस प्रकार मैट्रो का रेल टिकट लेकर मैट्रो में सफर किया जा सकता है। स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूली बच्चों को मुजेसर से बदरपुर तक सफर कराया गया। सफर के दौरान उन्हें मैट्रो के सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी दी गई। बच्चों ने भी सफर का पूरा आनंद लिया।
स्कूल की प्रिंसिपल कुलविन्द्र कौर और डॉयरेक्टर निधि ठाकुर ने बताया कि मैट्रो रेल यात्रा पर बच्चों को ले जाने का उद्देश्य उन्हें मैट्रो ट्रेन के बारे में सभी जानकारी देना था। ताकि बच्चों को मैट्रो से संबंधित सभी बातों के बारे में ज्ञान हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में मैट्रो स्टॉफ ने भी उनका पूरा सहयोग किया।