Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

एल्पाईन वैली बोर्डिंग के स्कूली बच्चों ने लिया मैट्रो का मजा

मुजेसर से बदरपुर तक बच्चों को कराया स्कूल प्रबंधन ने मैट्रो में सफर
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 30 अक्तूबर:
एल्पाईन वैली बोर्डिंग स्कूल करनेरा के स्कूल प्रबंधन ने अपने स्कूली बच्चों को मैट्रो रेल यात्रा का मजा दिलाया। बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि किस प्रकार मैट्रो का रेल टिकट लेकर मैट्रो में सफर किया जा सकता है। स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूली बच्चों को मुजेसर से बदरपुर तक सफर कराया गया। सफर के दौरान उन्हें मैट्रो के सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी दी गई। बच्चों ने भी सफर का पूरा आनंद लिया।
स्कूल की प्रिंसिपल कुलविन्द्र कौर और डॉयरेक्टर निधि ठाकुर ने बताया कि मैट्रो रेल यात्रा पर बच्चों को ले जाने का उद्देश्य उन्हें मैट्रो ट्रेन के बारे में सभी जानकारी देना था। ताकि बच्चों को मैट्रो से संबंधित सभी बातों के बारे में ज्ञान हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में मैट्रो स्टॉफ ने भी उनका पूरा सहयोग किया।IMG-20151029-WA0041


Related posts

भाजपा पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश में 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय

Metro Plus

मानव रचना यूनिवर्सिटी के डीन जीएल खन्ना ओलंपिक के लिए गठित कमेटी में शामिल, डॉ० प्रशांत भल्ला ने दी शुभकामनाएं

Metro Plus

कोरोना नहीं BJP मारेगी दुकानदारों को, BJP हिटलरशाही ऑर्डर वापिस ले: सुमित गौड़

Metro Plus