नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 31 अक्तूबर: लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल हमारे देश की एक ऐसी महान शख्सियत थे जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में सेनानी की अहम् भूमिका निभाने के अलावा आजाद भारत की पहली सरकार में उप-प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के पद् को सुशोभित करने के साथ-साथ देश में चली आ रही रियासत प्रथा को समाप्त करके हमारे प्रजातंत्र की जड़ों को मजबूत किया। यह उद्गार हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल हलके की विधायक सीमा त्रिखा ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर जिलास्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत रन फॉर युनिटी समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। त्रिखा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने रन फॉर युनिटी दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस सामूहिक दौड़ में पुलिस के जवानों खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों व आम लोगों को मिलाकर लगभग एक हजार द्यावकों ने भाग लिया। यह दौड़ खेल परिसर से रवाना होने के बाद सैक्टर-13,14,15 व 15ए आदि क्षेत्रों से होते हुए वापिस खेल परिसर में ही आकर सम्पन्न हुई।
समारोह में बल्लबगढ़ के विधायक मूलचन्द शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ० कौशल बाटला व रॉजीव जेटली, पुलिस आयुक्त सुभाष यादव, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया, नगराधीश गौरव अंतिल व फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सीमा त्रिखा ने कहा कि सरदार पटेल वास्तव में हमारी मजबूत प्रजातांत्रिक नींव के प्रणेता हैं। उनके जीवन आदर्शों पर चल कर हम सभी अपने देश की एकता, अखण्डता व भाईचारे को सशक्त करने में योगदान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में सरदार पटेल की विश्व की सर्वाधिक ऊंची लौह प्रतिमा स्थापित करके राष्ट्र के गौरव को पूरे विश्व में बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि वे भारत को विश्वगुरू बनाने के मुहिम में भी अपना पूर्ण सहयोग देें।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० दहिया ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों व रन फार युनिटी के धावको को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक राम अवतार यादव तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद के छात्र प्रशान्त ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विचार प्रकट किए। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं ने समारोह के अन्त में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश जांगड़ा, नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ता डीआर भास्कर, हुडा के अधीक्षण अभियन्ता एके गुलाटी, जिला राजस्व अधिकारी कुलबीर सिंह ढाका,भाजपा नेता नयनपाल रावत, किरण चौधरी, कमल सौरोत, अनिल प्रताप सिंह, शोभा गिरधर, अनीता शर्मा, नारायण शर्मा, मोहनवीर, लक्ष्मी देवी, सिद्धार्थ, सतेन्द्र, रमन जेटली, अनिल नागर, समाजसेवी जगबीर सिंह तेवतिया, कुलदीप सिंह व पंकज सिवाच सहित कई अन्य अधिकारी, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।