महेश गुप्ता
पलवल, 31 अक्तूबर: लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई। राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए विद्यार्थियों ने रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ भी की।
उल्लेखनीय है कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्तूबर को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पलवल स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगला ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्प अर्पित किए व दीप प्रज्जवलन किया।
मंगला ने अपने संबोधन में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता ,एकात्मकता, एकरूपता, सामानता व अखण्डता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा दिखलाया गया रास्ता तथा उनकी विचारधारा सदैव अनुकरणीय रहेगी। विभिन्नताओं में एकता ही हमारे राष्ट्र की विशिष्ट पहचान है। आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर संकल्प ले कि हम सब अपने कार्य राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के लिए करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मंगला ने उपस्थित जनसमूह व स्कूली विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० गरिमा मित्तल ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर विचार व्यक्त किए। दीप स्कूल, असावटी की छात्रा डिम्पल व प्रज्ञा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से संंबंधित कविता व भाषण प्रस्तुत किए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल),पलवल के लगभग 500 छात्रों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देेते हुए ‘रन फॉर यूनिटीÓ एकता दौड़ की। मंगला ने रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ को झण्डी देकर रवाना किया। रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ का नेतृत्व एनसीसी कमाण्डर भरत सिंह डागर ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता बलबीर सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामरतन, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह डागर, निगरानी समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंगला, पवन कुमार अग्रवाल, गगंालाल गोयल, एलडी वर्मा, सोनू शर्मा, अविनाश शर्मा व वीरपाल दीक्षित मौजूद थे। अधिकारियों में पलवल के उपमण्डल अधिकारी ना० सतबीर मान, उप पुलिस अधीक्षक मनीष, उप पुलिस अधीक्षक मौजीराम, उप पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश धनखड़, लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता अशोक कुमार, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार सैनी ,जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक भीम सिंह व नायब तहसीलदार कंवल ङ्क्षसंह भी मौजूद थे।