Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शिक्षा ही देश की प्रगति का आधार है: विपुल गोयल

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 6 नवंबर:
शहर की अग्रणी समाज सेवी संगठन चेतना वेलफेयर सोसाइटी की वार्षिक रिपोर्ट 2015 का विमोचन विधायक विपुल गोयल के करकमलों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर विधायक विपुल गोयल ने कहा कि शिक्षा समाज में देश की प्रगति का आधार है और अक्षम एवं गरीब बच्चों को शिक्षा द्वारा उन्हे स्वावलंबी बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाना हम सभी का दायित्व है विशिष्ठ अतिथि अमन गोयल ने संस्था द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों की पूरी-पूरी प्रशंसा की। संस्था की अध्यक्षा समाज सेवी रेखा शर्मा ने मुख्यातिथि विपुल गोयल एवं विशिष्ठ अतिथि एंव युवा भाजपा नेता अमन गोयल का अभिनंदन करते हुए संस्था की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया की संस्था में 152 विशेष बच्चे हैं जिन्हें यथोचित फिजियोथैरेपी, स्पीच थैरेपी, स्पेशल एजुकेटर, स्किल डेवलपमेंट के द्वारा इन बच्चों को सक्षम बनाने के सफल प्रयास किए गए है । इसके अतिरिक्त 180 स्ट्रीट बच्चों को नि:शुल्क प्राइमरी तक की शिक्षा दी जा रही है। संस्था के संरक्षक एवं संयोजक समाज सेवी आरडी शर्मा ने विधायक विपुल गोयल के फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी की पहचान दिलाने में अहम भूमिका की सराहना करते हुए जानकारी दी कि विधायक अक्षम बच्चों को सक्षम बनाने एवं गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने में भरसक सहयोग दे रहे है। आरडी शर्मा ने विधायक विपुल गोयल को आश्वासन दिया की संस्था स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान में भरपूर सहयोग देगी। श्री शर्मा ने जानकारी दी की संस्था द्वारा कमजोर वर्ग की महिलाओं को ब्यूटी पार्लर, सिलाई, एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु प्रयत्नशील है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक गुरनाम सिंह विरदी, आईसी सिंघल, रेखा शर्मा, आरडी शर्मा, सुनीता शर्मा, निर्मल कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, रितिक शर्मा, डॉ० एस कुमार नागपाल और दाउजी सिंह उपस्थित थे।
photo 2 (4)

photo 3 (4)

photo 4 (3)


Related posts

अग्रवाल समिति ने किया जोड़ों के दर्द पर जागरूकता सेमिनार एवं चेकअप शिविर का आयोजन

Metro Plus

रोटरी ब्लड बैंक की अपील, रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करें।

Metro Plus

Delhi Scholars International में अलंकरण समारोह का आयोजन

Metro Plus