Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फौगाट पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बंशी विद्या निकेतन ने जीती भाषण प्रतियोगिता ट्रॉफी
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 17 नवंबर:
फौगाट पब्लिक स्कूल सैक्टर-57 द्वारा आयोजित द्वितीय अन्र्त:विद्यालय भाषण प्रतियोगिता में बंशी विद्या निकेतन राजीव कॉलोनी ने प्रथम, फौगाट पब्लिक स्कूल व कला मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, साहुपुरा ने द्वितीय तथा ग्रीन वुड कान्वेंट स्कूल, पलवल ने तृतीय स्थान हासिल किया। श्रेष्ठ वक्ता रावल पब्लिक स्कूल, मिल्क प्लांट रोड, की राशि प्यागी रही।
प्रतियोगिता में तक्षशिला स्कूल सैक्टर-3, कला मंदिर स्कूल, साहुपुरा, बंशी विद्या निकेतन राजीव कॉलोनी, शिव स्कूल सैक्टर- 56, बोहरा स्कूल बल्लबगढ़, कुन्दन ग्रीन वैनी स्कूल बल्लबगढ़, जैन विद्या मंदिर स्कूल, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल पलवल, स्नेह शिशु विद्या मंदिर, रावल पब्लिक स्कूल, एमएसवीएन, घैंघोला आदि ने भाग लिया।
प्रतियोगिता निर्णायक के रूप में डॉ. बांके बिहारी, डॉ. हर्ष सारस्वत, श्रीमती स्नेहलता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभांरभ रेवाड़ी के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कमल कृष्ण गोयल ने दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर किया। पुरस्कार वितरण रोटेरियन बीआर भाटिया व कमल कृष्ण गोयल ने किया। फौगाट स्कूल के चेयरमैन चौ. रणवीर सिंह ने आए सभी अतिथियों का फूल-माला से सम्मान किया। स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने बताया कि पूज्य दादा चौ. नत्थी सिंह की स्मृति में आयोजित चौ. नत्थी सिंह चलविजयोपहार (रनिंग ट्राफी) का यह दूसरा आयोजन है। इसका उद्वेश्य प्रतिभागियों में वाकपटुता, कौशल, शब्द-शक्ति की वृद्धि करना है।
मुख्यअतिथि केके गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सफलता का पर्याय सकारात्मक नजरिया है। फौगाट स्कूल प्रबंधन की यह सोच ही उनके स्तर में इजाफा करती है। फौगाट प्रबंधन समिति इस आयोजन के लिए बधाई की पात्र है।
इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण शास्त्री, स्वामी सुरेंद्रानंद, दीपक यादव, रागवीर चौहान, किरण बाला, हेमलता सैनी, संगीता चौधरी, महावीर जादौन, सत्यदेव, विरेंद्र, जितेंद्र आर्य, प्रीती शर्मा, पूनम श्रीवास्तव, उषा सिंह, प्रधानाचार्या निकेता सिंह, दीपचंद्र डागर, सुरेंद्र, गीता शर्मा, चंचल वर्मा, ट्रैफिक ताऊ चौ. वीरेंद्र सिंह बल्हारा (सहायक उपनिरीक्षक-हरियाणा पुलिस) फरीदाबाद आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। 1123Fogaat School photo


Related posts

कलश यात्रा में घोड़ों पर सवार अग्रवालों के 18 गोत्रों के प्रतीक 18 राजकुमारों की झांकियों ने बांधा शमां।

Metro Plus

हुडा ने किया सेक्टर 56-56ए फरीदाबाद का मुख्य मार्ग अवरुद्ध: सतीश फौगाट

Metro Plus

आखिर DC विक्रम सिंह ने क्यों बंद करवाएं शराब के ठेके?

Metro Plus