Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

85 लाख रूपए की लागत से विकास कार्याे का शुभारंभ

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 18 नवंबर
: केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सुपुत्र देवेन्द्र चौधरी व एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने क्षेत्र में करीब 85 लाख रूपए की लागत के विकास कार्याे का संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया। क्षेत्र के गांवों गोठरा मोहबताबाद, पावटा, धौज, आलमपुर, कोट, मांगर, फतेहपुर तगा, कुरेशीपुर, नेकपुर, सिरोही, खोरी, टीकरी खेड़ा में टयूबवैलों, नालियां, ओल्ड ऐज होम की चारदीवारी, चौपालों की मुरम्मत आदि विभिन्न विकास कार्यो का आज शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार व पंचायती राज के जेई बच्चू सिंह तथा राजवीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि समस्त लोकसभा क्षेत्र में तेज गति से विकास कार्य करवाए जा रहा हैं। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का भी संपूर्ण विकास करवाया जा रहा है तथा विकास कार्यों में क्षेत्र के साथ कोई भेदभाव नही किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी स्वच्छता अभियान व शहर को स्मार्ट सिटी परियोजना के टॉप -20 शहरों में शामिल करवाने के लिए अपना सहयोग देने की अपील भी की ।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि विकास कार्यों में गति लाकर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास पुरूष सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सकारात्मक सोच की व्यक्तित्व के धनी है। विधायक भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास पुरूष सांसद व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने सांसद निधि से बगैर किसी भेदभाव के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र को पूरा प्रतिनिधित्व दे रहे हैं, इसलिए समस्त विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके आभारी हैं ।
विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास पुरूष केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत क्षेत्र में बगैर भेदभाव विकास कार्य करवाए जा रहे हैं , इसके लिए एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। भाई देवेन्द्र चौधरी भी मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी के पद-चिन्हों पर चलकर दिन-रात जनता की सेवा कर रहे हैं, इसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र बिधुड़ी, भाजपा के पाली मंडल के अध्यक्ष मदन लाल जांगडा, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मा. इस्लामुदीन, पूर्व सरपंच मंगल , पूर्व सरपंच हेमचंद भड़ाना, पप्पू भडाना, जगत भड़ाना, पूर्व सरपंच अता मौहम्मद, निर्वतमान सरपंच सुरजमल, पूर्व सरपंच असगर खान, निर्वतमान सरपंच किशन, पूर्व सरपंच हनीफ, पूर्व सरपंच चाव खान, पूर्व सरपंच अरशद खान, निर्वतमान सरपंच चंदा , सुदंर मावी, कपिल भड़ाना, दयानंद भड़ाना, रियासुदीन, पूर्व सरपंच सुक्खी, कर्मवीर मांगर, विनेश भडाना, केडी खान, अईया खान तंवर, पूर्व सरपंच गुल्लु, अजहरूदीन नंबरदार, जतन मैंबर, जावेद खान, नजमु , हाजी लईक, नूर मौहम्मद पटवारी, फौजी शरीफ खान, तैयूब प्रधान, जुहुर खान ठेकेदार, नसरू ठेकेदार, शमीम, हाजी कल्लू, हाजी हारून, सरफुदीन,नसीम, शराफत, शब्बीर, आजाद कवर, पप्पू भाटिया, जफरू, शमशुदीन, डा० रोहताश, लक्ष्मण हर्षाना, ठा. सुरेन्द्र सिंह, बीर सिंह नंबरदार सहित अनेक लोग मौजूद थे ।
2 (1) (1)

5 (1)


Related posts

FMS में राष्ट्रीय एकाग्रता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया

Metro Plus

देश को ईमानदार और गरीबों की चिंता करने वाला प्रधानमंत्री मिला है: राजेश नागर

Metro Plus

26 गांव का नगर-निगम में आना खुशहाल गांव को भी नगर-निगम की तरह नरक बनाना: जसवंत पवार

Metro Plus