बॉलीबुड सिंगर ऋचा शर्मा बिखेरंगी वीरवार को अपने सूर का जादू
सोशल मीडिया के संगठन न्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथ ऋचा शर्मा की खास बातचीत
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 18 नवंबर: बॉलीबुड प्लेबैक सिंगर ऋचा शर्मा ने किसी भी दूसरे शहर के साथ फरीदाबाद की तुलना करने से इंकार करते हुए कहा कि फरीदाबाद ऐसा स्मार्ट सिटी बने ताकि दूसरे शहर भी इससे प्रेरणा ले सकें। यहां ध्यान रहे कि ऋचा शर्मा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी कैपेंन के लिए नगर निगम फरीदाबाद द्वारा ब्रांड एम्बेसडर चुनी गई जोकि फरीदाबाद की ही रहने वाली हैं। ऋचा शर्मा आज यहां रेलवे रोड़ स्थित होटल आर्चिड में शहर के सोशल मीडिया के एकमात्र संगठन न्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एनएमजेए) के साथ रूबरू हो रही थी। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम फरीदाबाद के अधीक्षण अभियन्ता डीआर भास्कर भी विशेष तौर पर साथ थे जिन्होंने कि फरीदाबाद शहर को देश के टॉप-20 स्मार्ट शहरों में से एक में शामिल करवाने के अपनी पूरी टीम के साथ दिन-रात एक किया हुआ है।
एनएमजेए के साथ एक खास बातचीत में ऋचा शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद के लोगों को समझना होगा कि हम सिर्फ सरकार के भरोसे ही शहर की सफाई व्यवस्था को नहीं छोड़ सकते। इसके लिए हमें खुद भी कमर कसनी होगी और शहर की समस्याओं के समाधान के लिए मिल-जुल कर कार्य करना होगा।
अपने सुफियाना अंदाज में बॉलीबुड प्लेबैक सिंगर ऋचा शर्मा ने कहा कि जाए तो जाए कहां, तेरे दर के सिवा मौला क्योंकि हमें इसी शहर में रहना है और इसी को सबसे सुंदर बनाने के लिए काम करना है। ऋचा शर्मा ने सोशल मीडिया से आह्वान करते हुए कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी की इस प्रतिस्पर्धा में जीत दिलाने के लिए और युवाओं को जोडऩे के लिए उसे आगे आना होगा और इस नए माध्यम के साथ शहर की तरक्की को जोडऩा होगा।
ध्यान रहे कि कल वीरवार को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा ऋचा शर्मा को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की ब्रांड एम्बेसडर विधिवत् रूप से घोषित किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने फरीदाबाद ने वीरवार शाम को एक म्यूजिकल इवनिंग ऑन स्मार्ट सिटी कार्यक्रम का आयोजन रखा है जिसमें सारे-गा-मा-पा के विनर कमल खान और सुर क्षेत्र के दिलजान अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रसिद्व बॉलीबुड प्लेबैक सिंगर और फरीदाबाद की बेटी सुश्री ऋचा शर्मा अपनी सुरीली आवाज का जादू भी बिखेरेंगी। इस संगीतमय कार्यक्रम के द्वारा फरीदाबाद शहर के निवासियों को अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव व विजन देने के लिए उत्साहित किया जाएगा ताकि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जा सके।
इस स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद होंगे। जबकि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मूलचंद शर्मा, एनआईटी विधायक नगेन्द्र भड़ाना, तिगांव विधायक ललित नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
ध्यान रहे कि फरीदाबाद शहर को देश के टॉप-20 स्मार्ट शहरों में से एक में शामिल करवाने में प्रयासरत् नगर निगम फरीदाबाद ने इसके लिए अपनी पूरी जान लड़ा रखी है। इसी कड़ी में नगर निगम फरीदाबाद ने लोगों को रिझाने और स्मार्ट सिटी के बारे में उनकी राय जानने के लिए वालीवुड सिंगर ऋचा शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद ऋचा शर्मा पहली बार सेक्टर-12 के खेल स्टेडियम मे कल 19 नवम्बर को नगर निगम फरीदाबाद द्वारा आयोजित म्यूजिकल इवेंट में अपने सूर का जादू बिखेरेंगी।