Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

18 करोड़ रूपये की लागत से बनी नई सब्जी मंडी का उदघाटन किया

महेश गुप्ता
चंडीगढ़, 20 नवम्बर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने करनाल को 66.32 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने 18 करोड़ रूपये की लागत से बनी नई सब्जी मंडी का उदघाटन किया, लगभग 30 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 45 कि.मी.लम्बी सीवरेज लाईन, 9.22 करोड़ रूपये की लागत की जल निकासी परियोजना और 9.10 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मलशोधन संयंत्र का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने करनाल में नई सब्जी मंडी के उद्घाटन के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि इस मंडी के बनने से व्यापारियों और आम लोगों की चिर लम्बित मांग पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सब्जी विक्रेताओं और आम लोगों को शहर में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।
लगभग 18 करोड़ की लागत से 35 एकड़ में बनी नई सब्जी मंडी में सब्जी विके्रताओं के लिए 22 शॉप कम फ्लेट 36 छोटे बूथ बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ 4 पार्किंग स्थल, 4 सुलभ शौचालय, एक कैंटिन तथा एक विश्राम गृह की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इसमें सब्जी विक्रेताओं के लिए 328 दुकानें तथा 4 बडे शैड बनाए गए है। इसके अतिरिक्त 15 छोटे शैड में 400 सब्जी विके्रताओं के लिए भी फंड बनाए गए है। नई सब्जी मंडी में रोशनी की व्यवस्था के लिए 4 बड़े टावर तथा 19 छोटे टावर लगाए गए है।
सब्जी मंडी के उद्घाटन के अलावा उन्होंने करनाल की नई स्वीकृत कालोनियों में सीवरेज व्यवस्था, शहर की जल निकासी परियोजना तथा घोघड़ीपुर रोड़ स्थित मल शोधन संयन्त्र का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल शहर में स्वीकृत 23 कालोनियों में लगभग 30 करोड़ की लागत से 45 कि.मी. लम्बी सीवरेज लाईन बिछाने के कार्य पूरा होने पर शहर के लोगों की पुरानी समस्या खत्म हो जाएगी। सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त होने से उक्त कालोनियों के लोगों को फायदा होगा। इस कार्य के तहत 10 एमएलडी त्था 8 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाए जाऐंगे।
मुख्यमंत्री ने शहर में बरसाती पानी के निकास के लिए जल निकासी परियोजना का भी शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत शहर में 8 विभिन्न स्थानों पर निकासी नाले बनाए जांएगे ताकि शहर में बारिश के दौरान पानी जमा न हो सकें।
इस कार्य पर 9 करोड़ 22 लाख 40 हजार रूपये की धनराशी खर्च होगी। घोघड़ीपुर के पास बनने वाले मल शोधन संयंत्र की क्षमता 10 एमएलडी होगी। इस परियोजना पर 9 करोड़ 10 लाख रूपये की धनराशि खर्च होगी। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क, विधायक घरौण्डा हरविन्द्र कल्याण, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, पूर्व गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी, मेयर रेणूबाला गुप्ता, उपायुक्त डा० जे० गणेशन पुलिस अधीक्षक पंकज नैन सहित अन्य मौजूद थे।


Related posts

सैक्टर-10 डीएलएफ में आरएमसी रोड़ के कार्य का किया शुभारंभ

Metro Plus

सुमित गौड़ सहित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने ध्जवारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

Metro Plus

जिले के नए DC समीरपाल सरो के सम्मान में डीआईपीआरओ ने पढ़े कसीदे

Metro Plus