Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में दीक्षांत समारोह का आयोजन

ऑल राउंडर के खिताब से नवाजा गया मनीषा को
नवीन गुप्ता
पलवल, 20 नवम्बर:
एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन पलवल में एक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डीएड सत्र 2012-14 की परीक्षा में संस्थान स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में 86.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम आने वाली छात्रा मनीषा, 86 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर आने वाली रितु तथा 83 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाने वाले नीरज पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं पूरे सत्र में ऑल राउंडर के खिताब से मनीषा को नवाजा गया।
कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता, निदेशक प्रो० आरएस चौधरी, प्राचार्या डॉ० लक्ष्मी शर्मा, ट्रस्टी एडवोकेट नितेश गुप्ता, प्राचार्या एआईपी डॉ० नीलम सिंगला, डॉ० अर्पणा राणा एवं एचआर मैनेजर दिव्या वर्मा द्वारा शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके बाद डीएड की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं समूह नृत्य का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या डा० लक्ष्मी शर्मा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए डिप्लोमा प्राप्त करने जा रहे छात्र-छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि के लिये बधाई दी। संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता ने भी सभी डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्थान के निदेशक प्रो० आरएस चौधरी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें एक शिक्षक के रूप में निभाए जाने वाले कर्तव्यों का बोध कराया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं से समाज की सकारात्मक संरचना में सहयोग देने का वचन भी लिया। तत्पश्चात् डीएड के छात्र-छात्राओं को उनके डिप्लोमा प्रदान किये गये तथा भविष्य में कर्तव्यबोध के प्रति समस्त छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के सहायक प्रो० प्रदीप पाराशर द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन गीता हरसाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ० संगीता जैन, डॉ० झरना गुप्ता, अनूप बलूनी, मनोज कुमार इत्यादि शिक्षकों के साथ-साथ डीएड एवं बीएड के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Related posts

यादव कल्याण समिति द्वारा वार्षिक सभा व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Metro Plus

Modern Delhi Public School staged a Musical Presentation Namami Gange

Metro Plus

हिंदू धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व है: राजेश भाटिया

Metro Plus