Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

प्ले बैक सिंगर ऋचा शर्मा ने म्यूजिकल इवनिंग में बिखेरा सूरों का जादू

बडख़ल विधानसभा की बेटी है ऋचा शर्मा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद:
‘दमादम मस्त कलंदर-अली दा पहला नम्बरÓ सूफियाना गीत गाकर जैसे ही बालीवुड प्ले बैक सिंगर ऋचा शर्मा ने अपनी लाईव प्रस्तुति देनी शुरू की वैसे ही पूरा स्टेडियम तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। मौका था नगर निगम फरीदाबाद द्वारा सैक्टर-12 के खेल परिसर में आयोजित म्यूजिकल इवनिंग ऑन स्मार्ट सिटी नामक म्यूजिकल इवेंट का, जिसमें प्ले बैक सिंगर ऋचा शर्मा को निगम प्रशासन द्वारा फरीदाबाद शहर को टॉप-20 स्मार्ट सिटीज में शुमार करवाने की मुहिम के तहत अपना ब्रांड अंबेसडर घोषित करना था। इस म्यूजिकल इवेंट में ऋचा शर्मा ने ‘जिन्दगी में कभी कोई आए न रब्बा, आए तो फिर कभी जाए न रब्बाÓ सहित अपने कई लोकप्रिय एवं मनभावन गीत गाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करते हुए फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की कड़ी में लोगों से स्वयं भी स्मार्ट बनने की अपील की। कार्यक्रम में सारे-गा-मा-पा के विनर एवं सुप्रसिद्ध गायक कमाल खान व दिलजान सहित मान्या अरोड़ा ने भी अपनी सुरीली आवाज में नगमे गाकर इस सांस्कृतिक संध्या को सुरों से सजाया।
यह सारा कार्यक्रम नगर निगम फरीदाबाद के अधीक्षण अभियन्ता डीआर भास्कर की देखरेख में हुआ जिन्होंने कि फरीदाबाद शहर को देश के टॉप-20 स्मार्ट शहरों में से एक में शामिल करवाने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ दिन-रात एक किया हुआ है। समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद थी जिन्होंने कि प्ले बैक सिंगर एवं फरीदाबाद की बेटी ऋचा शर्मा को स्मार्ट सिटी के लिए फरीदाबाद का ब्रांड अंबेसडर घोषित किया।
देश के प्रथम 98 भावी स्मार्ट सिटीज में शामिल होने की कामयाबी के बाद फरीदाबाद शहर को टॉप-20 स्मार्ट सिटीज में शुमार करवाने की मुहिम के तहत फरीदाबाद शहर के लिए नगर निगम की ओर से की जा रही कड़ी मशक्कत व कवायद की कड़ी में नगर निगम की ओर से आयोजित घोषणा व सम्मान समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में गाने गाकर बालीवुड प्ले बैक सिंगर ऋचा शर्मा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
इस अवसर पर विधायक विपुल गोयल, मूलचन्द शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गौड़, उपायुक्त एवं नगर निगमायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल तथा पुलिस आयुक्त सुभाष यादव, उद्यमी एवं समाजसेवी जेपी मल्होत्रा, शिक्षाविद्् रोटेरियन एजी सुरेश चन्द्र, रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, मंगला आरएमसी के चेयरमैन रोटेरियन जितेन्द्र मंगला, फिक्की के सचिव आशीष जैन आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों ने ऋचा शर्मा और उनके सहयोगी गायक कलाकार कमाल खान व दिलजान का स्वागत किया। नगर निगम की ओर से अधीक्षण अभियन्ता डीआर भास्कर ने मुख्य अतिथि श्री गुर्जर, ऋचा शर्मा, विशिष्ट अतिथियों व कलाकारों का विशेष तौर पर स्वागत किया।
नगर निगम की ओर से इसी कड़ी में करवाई जा चुकी निबन्ध लेखन व अन्य कई प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को इनाम राशि के चैक भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता ओपी रक्षवाल, अजय बैसला व मदन पुजारा, फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद, एमसीएफ के संयुक्तायुक्त नरहरि सिंह बांगड़, सुनीता वर्मा व राजेश कुमार, नगर निगम पंचकुला के एसई अनिल मेहता, एमसीएफ के सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता एनके कटारा व कार्यकारी अभियन्ता रमेश बंसल, बीके कर्दम, एसके अग्रवाल, रमन शर्मा, विरेन्द्र पाहिल, शिक्षाविद सीबी रावल, आरपी हंस व आरके धवन सहित कई अन्य अधिकारी, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।_DSC0307

s2

s3
20151119_190252

_DSC0259

_DSC0263
20151119_190324

20151119_192909

20151119_200423


Related posts

सूरजकुंड दीवाली मेला कब से होगा शुरू?

Metro Plus

फौगाट स्कूल की प्रिया बनी ओवरऑल मिस फेयरवेल

Metro Plus

बिजली Consumers को  PPP ID से लिंक करने का काम जोरों पर: अमित खत्री

Metro Plus