Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

राजकीय बाल वरिष्ठ विद्यालय के प्रबंधन ने एंबुलैंस बिग्रेड को किया सम्मानित

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 24 नवंबर:
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद की प्रार्चाया संदेश सोलंकी ने विद्यालय की सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड की सीनियर एवं जूनियर डिवीजन को नशा मुक्ति केन्द्र, सैक्टर-14 फरीदाबाद में आयोजित हुई ग्यारवीं जिला स्तरीय एंबुलैंस प्रतियोगिता में शानदार प्रर्दशन के लिए सम्मानित किया। विद्यालय की सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड की सीनियर एवं जूनियर डिवीजन के बिग्रेड अधिकारी रविंद्र कुमार मनचंद्रा, सीनियर एवं जूनियर डिवीजन के कैप्टन मनीष एवं आर्दश कुमार की विद्यालय प्रबन्धन ने विशेष रुप से सराहना की, उल्लेखनीय है कि विद्यालय की सीनियर सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड ने जिले में प्रथम एवम जूनियर सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
प्रार्चाया संदेश सोलंकी नेे बताया कि विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता तथा जूनियर रैडक्रास के प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह परिर्चया के लैक्चरर और सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड व एनएसएस यूनिट के प्रोग्राम अधिकारी रविंद्र कुमार मनचंद्रा के नेतृत्व में विद्यालय की सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड पिछले आठ वर्षों से शानदार प्रर्दशन कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करती रही है। ज्ञात हो कि पिछले ही वर्ष विद्यालय की सीनियर एंबुलैंस बिग्रेड ने 22वीं एंबुलैंस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
विद्यालय की प्रार्चाया संदेश सोलंकी व अशोक त्यागी, रमेश कुमार, एसएस राणा, रुप किशोर शर्मा, देश राज, डॉ० रुद्र दत्त शर्मा, एसएस राणा, मदन लाल, देवी लाल, डॉ० विजेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह डी पी, मुख्याध्यापक विनोद गोयल, स्टाफ सचिव उद्यबीर सिंह गिल तथा पीटीआई जयदीप ने सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड की सीनियर एवं जूनियर डिवीजन को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाली 23 वीं हरियाणा राज्य एंबुलैंस प्रतियोगिता में अच्छे प्रर्दशन एवं सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रार्चाया संदेश सोलंकी व बिग्रेड अधिकारी रविंद्र कुमार मनचंद्रा ने जिला स्तरीय एंबुलैंस प्रतियोगिता में अच्छे प्रर्दशन के लिए बी.बी क्थूरिया, रतन सिंह आजाद तथा पूरे विद्यालय स्टाफ का विशेष रुप से आभार व्यक्त किया।


Related posts

संसार में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : सीमा त्रिखा

Metro Plus

पत्रकारों को मान्यता देने वाली कमेटी के पुनर्गठन की मांग

Metro Plus

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप शूटिंग को भारत में आयोजित करना हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात: डॉ० प्रशांत भल्ला

Metro Plus