महेश गुप्ता
फरीदाबाद 27 नवंबर: विधायक विपुल गोयल ने शुक्रवार को सैक्टर-15ए एपीजे स्कूल के सामने 9 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । वहीं जनता को आश्वस्त किया कि शहर में प्राथमिकता वाले कामों को तेजी से कराया जाएगा। सैक्टर-15 के कॉलोनी वासियों ने विधायक विपुल गोयल का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जनता से रूबरू हुए विधायक विपुल गोयल ने कहा कि इस सड़क की खस्ता हालत के चलते लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी। जिसके कारण वाहन तो क्या पैदल चलने वालों को भी भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। यह मामला जब उनके संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बिना कोई देर किए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर सड़क बनाने के लिए कहा। इसके चलते अब सड़क के निर्माण की मंजूरी मिल गई। उन्होंने कहा कि वो शहर में ऐसी कोई समस्या नहीं रहने देंगे जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़े। कॉलोनी वासियों ने सबसे पहले तो विधायक विपुल गोयल का धन्यावाद किया और उनके द्वारा शहर में कराए जा रहे कार्यों की सराहना की । इसके अलावा विधायक विपुल गोयल के सामने कॉलोनी वासियों ने कई समस्याएं रखी समस्याओं में सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण समस्या एपीजे स्कूल के सामने फेका जा रहा कूड़ा और गंदगी का ढ़ेर जिसके कारण स्कूल में पढऩे वाले बच्चों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के कारण क्षेत्र में बीमारी फैलने का निरंतर भय बना हुआ है। दूसरी समस्या पिछले कई सालों से चली आ रही है पार्कों और कॉलोनी में लाइट की है जिसके कारण रात में लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तीसरी कॉलोनी में वॉटर लॉगिंग आदि समस्याओं से विधायक विपुल गोयल को अवग्त कराया जिसे विधायक विपुल गोयल ने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। कॉलोनी वासियों ने सैक्टर-15 में विधायक विपुल गोयल के सामने एक नए सामुदायिक केंद्र बनाने की मांग रखी जिसे विधायक विपुल गोयल ने 2016 में बनाने का वायदा भी किया। उद्धघाटन के दौरान विधायक विपुल गोयल के साथ श्याम लाल गोयल ,अध्यक्ष आरडब्ल्यूए, एहरपाल सिंह, उपाध्यक्ष आरडब्ल्यूए, आनंद मेहता, (महासचिव आरडब्ल्यूए) ओपी बेहल, (प्रेसिडेंट सीनियर सिटीजन फर्म) सोम मल्होत्रा, (पूर्व पार्षद), विजय शर्मा, महेंद्र गर्ग और टीडी जटवानी मौके पर मौजूद थे ।