स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शमां बांधा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 2 दिसंबर: शिक्षा के क्षेत्र में रोजाना नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-28 द्वारा अपना वार्षिकोत्सव ‘स्कॉलर बेज सेरोमनी बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के दीप प्रज्जवलन के साथ समारोह की शुरूआत हुई। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत एचसीएस अधिकारी अमरनाथ इच्छपुजानी ने की। इस अवसर पर एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोसाईं, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन एचएस मलिक, उमंग मलिक आदि शिक्षा जगत की हस्तियों के अलावा होटल डिलाईट के चेयरमैन रामशरण भाटिया, बंटी भाटिया, सोनू भाटिया, डॉ० आरएस वर्मा, डॉ०सुमित वर्मा, डॉ० रंजीता वर्मा, आदि शहर के गणमान्य लोग भी विशेष तौर पर उपस्थित थे जिन्होंने समारोह की शोभा बढ़ाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति बिमला वर्मा ने मुख्यातिथि को सुख, समृद्वि एवं प्रसन्नता के प्रतीक लाफिंग बुद्वा की मूर्ति भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के द्वारा उपस्थित अतिथिगणों को मनोरंजन किया। सर्वप्रथम छात्रों ने स्कूल गीत-गायन के द्वारा संध्याकालीन वेला में दर्शकों को अपने देशभक्ति गीतों द्वारा देशप्रेम से प्रसन्नचित कर दिया। मुख्यातिथि के आगमन पर विद्यालय के 50 छात्रों ने सुन्दर आर्केष्ट्रा के साथ उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही छात्रों द्वारा उनके स्वागत में एक सुन्दर समूह गान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रमों की कड़ी में दुर्गास्तुति के द्वारा छात्रों ने महिषासुर मर्दिनी दुष्टविनाशनी दुर्गा माता की स्तुति की जिसने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय कर दिया। वर्तमान भेदभाव को नष्ट कर समानता के सिद्वान्त पर आधारित लघु नाटिका ‘पानी रे पानी तेरा रंग कैसा का छात्रों ने मंचन किया। जो दर्शकों को सद्भावना, राजनैतिक भ्रष्टाचार, कन्या भ्रूण हत्या जैसे ज्वलंत विषयों पर सकारात्मक दृष्टिकोण देती दृष्टिगोचर हुई। अंग्रेजी नाटिका के द्वारा छात्रों ने स्वर्ग के दर्शन कराए तो वहीं दूसरी ओर अनेक प्रकार के नृत्यों ने दर्शकों के मन-मोर को नाचने के लिए विवश कर दिया। विभिन्न प्रकार के नृत्यों द्वारा वातावरण को अत्यंत सुरम्य तथा रोचक रूप प्रदान कर प्रत्येक जनमानस को संगीत पर थिरकते जैसे रूप में देखा गया। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा रॉक बैंड की प्रस्तुति को देखकर अभिभावक भाव-विभोर हो गए।
समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति बिमला वर्मा ने उपस्थित अतिथिगणों को विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय की उच्चतम शिखर प्राप्ति की महत्वाकांक्षा के विषय में बताते हुए अभिभावकों को छात्रों के समुचित विकास के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 550 छात्रों को उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। छात्रों को नृत्य, गायन-वादन, शत्-प्रतिशत उपस्थिति, खेल-कूद तथा विभिन्न क्रिया कलापों में प्रथम स्थान प्राप्ति के लिए प्रमाणपत्रों तथा पुरस्कार अनुसार नियत धनराशि से सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि कृष्णपाल गुर्जर ने विद्यालय की उपलब्धियों तथा छात्रों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विद्यालय को बधाई दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन द्वारा आगन्तुकों अतिथिगणों का धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों के द्वारा विद्यालय के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। उनके अनुसार विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहकर छात्रों का हित साधन करता है।