Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

डीसी मॉडल स्कूल में हुआ वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद:
डीसी मॉडल सी०सै० स्कूल सैक्टर-9 द्वारा अपना वार्षिक खेल उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ऊर्जा (द एनर्जी) नामक इस वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान रो० महेंद्र सर्राफ ने किया। स्पोर्ट्स मीट की शुरूआत स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा म्यूजिकल चेयर के खेल से हुई। तत्पश्चात क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन रो० महेंद्र सर्राफ, क्लब के कोषाध्यक्ष रो० नवीन गुप्ता, एसवीसी बैंक के ब्रांच मैनेजर रवि पी मित्तल तथा महिला समाजसेवी रेणू शर्मा आदि ने किया। अतिथिगणों का स्वागत स्कूल के डॉयरेक्टर पवन गुप्ता ने किया। DC 10DC 1DC 444DC 21

DC 11

DC00

DC

DC 111111

DC 5555

DC 1133

DC 222

DC 555

DC 1100

DC 1111


Related posts

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नवीन चौधरी को पितृ शोक: शोकसभा वीरवार 20 अक्टूबर को

Metro Plus

….अब प्राइवेट स्कूल संचालकों के खिलाफ भूदत्त पाराशर ने मुहिम छेड़ी

Metro Plus

प्राईवेट स्कूलों के खिलाफ अधूरी जानकारी देने पर केंद्रीय सूचना आयोग ने किया CBSE को तलब।

Metro Plus