नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 4 दिसंबर: विधायक विपुल गोयल ने शुक्रवार को डीएलएफ सैक्टर-10 डी ब्लॉक पार्क हॉस्पिटल के सामने 64 लाख 30 हजार रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वहीं जनता को आश्वस्त किया कि शहर में प्राथमिकता वाले कामों को तेजी से कराया जाएगा। सैक्टर-10 के लोगों ने विधायक विपुल गोयल का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जनता से रूबरू हुए विधायक विपुल गोयल ने कहा कि इस सड़क की खस्ता हालत के चलते लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी। यह मामला जब उनके संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बिना कोई देर किए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर सड़क बनाने के लिए कहा। इसके चलते अब सड़क के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसी कोई समस्या नहीं रहने देंगे, जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़े। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले तो विधायक विपुल गोयल का धन्यावाद किया और उनके द्वारा शहर में कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। इसके अलावा विधायक विपुल गोयल के सामने स्थानीय लोगों ने कई समस्याएं रखी समस्याओं में सबसे पहले सीवर, वॉटर, लॉगिंग, कूड़े का ढ़ेर और स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं से विधायक विपुल गोयल को अवगत कराया जिसे विधायक विपुल गोयल ने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया । उदघाटन के दौरान विधायक विपुल गोयल के साथ राज मदान मंडल अध्यक्ष वीर सिंह जेई, ओम वीर एसडीओ सेवा राम और जगदीप नैन मौके पर मौजूद थे ।